सूरत

textile news-आरसेप को लेकर कपड़ा संगठनों की शनिवार को मीटिंग

कई कारखानें बंद होने और हजारो कपड़ा श्रमिकों को बेरोजगार होने का भय

सूरतOct 11, 2019 / 09:12 pm

Pradeep Mishra

textile news-आरसेप को लेकर कपड़ा संगठनों की शनिवार को मीटिंग

सूरत
रीजनल कोम्प्रहेन्सिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप समझोते ने कपड़ा उद्यमियों की नींद उड़ा दी है। इस सिलसिले में कपड़ा श्रमिकों के पत्र लिखने के साथ वीवर्स और गंभीर हो गए हैं।
फैडरेशन ऑफ गुजरात वीवर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में सूरत के तमाम कपड़ा संगठनों की मीटिंग बुलाई गई है। मीटिंग में आरसेप के खिलाफ किस तरह विरोध करना है उसकी रणनीति तय की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कपड़ा उद्यमियों को भय है कि आरसेप के कारण चीन, वियतनाम सहित कई देशों से आयात होने वाले कपड़ों के कारण भारत के कपड़े उनके सामने प्रतिस्पर्धा में नहीं टिक पाएंगे। इसका नतीजा भारत के कपड़ा उद्यमियों को चुकाना पड़ेगा। इस कारण कई कारखानें बंद होने और हजारो कपड़ा श्रमिकों को बेरोजगार होने का भय खड़ा हो गया है। इसलिए देशभर में से कपड़ा उद्यमी आरसेप का विरोध कर रहे हैं। फोगवा के प्रमुख अशोक जीरावाला ने बताया कि आरसेप के विरोध में एक लाख श्रमिक प्रधानमंत्री को पत्र लिखेंगे और शनिवार को मीटिंग में विरोध की रणनीति तय करेंगे।

Home / Surat / textile news-आरसेप को लेकर कपड़ा संगठनों की शनिवार को मीटिंग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.