scripttextile news- व्यापारी करें यह काम, मंदी कभी नहीं आएगी व्यापार में!!! | textile news- to avoid recession, trader must do this work | Patrika News

textile news- व्यापारी करें यह काम, मंदी कभी नहीं आएगी व्यापार में!!!

locationसूरतPublished: Nov 14, 2019 09:14:36 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

व्यापारी बोले- मंदी से बचना है तो ओवर प्रोडक्शन को रोकना जरूरी, साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की मीटिंग

textile news- व्यापारी करें यह काम, मंदी कभी नहीं आएगी व्यापार में!!!

textile news- व्यापारी करें यह काम, मंदी कभी नहीं आएगी व्यापार में!!!

सूरत

साउथ गुजरात टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से गुरुवार को एसोसिएशन के बोर्ड रूम में कपड़ा व्यापार की वर्तमान हालत पर चर्चा के लिए मीटिंग का आयोजन किया गया। इसमें व्यापारियों का कहना था कि इन दिनों व्यापार मंदी और रिटर्न गुड्स की समस्या से गुजर रहा है। कपड़ा व्यापार को अगर इससे बचाना है तो ओवर प्रोडक्शन पर रोक लगनी चाहिए। कपड़ा व्यापारियों को इस विषय पर चर्चा करनी चाहिए। रिटर्न गुड्स और पेमेंट के लिए कड़े नियम बनाने चाहिए तथा सभी इनका पालन करें।
कुछ व्यापारियो का कहना था कि बिना ऑर्डर ज्यादा माल डिस्पेच करने से भी समस्या पैदा होती है। एजेंटों की रेटिंग करने पर भी मीटिंग में चर्चा हुई।
शारदा चिटफंड घोटाला: सीबीआई ने आईपीएस अधिकारी अर्नब घोष से पूछताछ की

इस बात पर जोर दिया गया कि अन्य राज्यों के व्यापारियों को सूरत के कपड़ा बाजार में हो रहे परिवर्तन के बारे में बताने की जरूरत है। कपड़ा व्यापारियों को बदलते ट्रेंड के अनुसार बदलने पर चर्चा हुई।
textile news- व्यापारी करें यह काम, मंदी कभी नहीं आएगी व्यापार में!!!
व्यापारियों का कहना था कि डिमांड घटी कम है, बदली ज्यादा है। फैशन में बदलाव के कारण साड़ी के स्थान पर लहंगा और गाउन की मांग बढ़ी है। इसलिए हमें भी फैशन के अनुसार बदलना होगा।
जम्मू-कश्मीर में जल्द होंगे विधानसभा चुनाव, उपराज्यपाल ने की घोषणा

मीटिंग में सचिव सुनील जैन, सचिन अग्रवाल, महेश जैन, शैलेष अग्रवाल, सूरज जालान, महेश जिंदल, महेश भाई, बबलू भाई, विकास जैन, विक्की जैन, आशीष मल्होत्रा, पप्पू छपरिया, सारंग जालान आदि मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो