scriptTEXTILE NEWS- दिवाली की खरीद कम रही, निराश हुए व्यापारी | TEXTILE NEWS- TRADER HOPELESS, DUE TO RECESSION | Patrika News

TEXTILE NEWS- दिवाली की खरीद कम रही, निराश हुए व्यापारी

locationसूरतPublished: Oct 06, 2019 09:24:48 pm

Submitted by:

Pradeep Mishra

ग्रे बाजार में कारोबार सामान्य, दाम यथावत

TEXTILE NEWS- दिवाली की खरीद कम रही, निराश हुए व्यापारी

TEXTILE NEWS- दिवाली की खरीद कम रही, निराश हुए व्यापारी

सूरत
ग्रे बाजार में बीते सप्ताह कारोबार सामान्य रहा। दिवाली के लिए ग्रे की खरीद लगभग पूरी हो जाने के कारण बाजार में मुवमेन्ट कम रहा। इस कारण तमाम क्वॉलिटी में दाम भी यथावत रहे।
ग्रे बाजार के सूत्रों का कहना है कि सूरत की मंडी में दिवाली का व्यापार लगभग समाप्त हो चुका है। व्यापारियों की ओर से अब माल डिस्पैच का काम चल रहा है। अब दिवाली के बाद ही व्यापारी ग्रे की नई खरीद करेंगे। कुछ व्यापारी ग्रे की खरीद कर रहे हैं, लेकिन उसका बाजार पर ज्यादा असर नहीं पड़ा। बीते सप्ताह ग्रे बाजार ठंडा रहा। ग्रे बाजार से जुड़े सोनु जैन और कपड़ा व्यापारी सज्जन महर्षि ने बताया कि ग्रे बाजार ठंडा पड़ा है। दिवाली का काम ज्यादातर समाप्त हो चुका है। परिस्थिति को देखते हुए वीवर्स ने ग्रे का उत्पादन कम कर दिया है। बीते सप्ताह ग्रे की ज्यादातर क्वॉलिटी में दाम स्थिर रहे।
INX मीडिया केसः 71 पूर्व नौकरशाहों ने पीएम मोदी को लिखा खुला पत्र, जताई बड़ी चिंता

TEXTILE NEWS- दिवाली की खरीद कम रही, निराश हुए व्यापारी
अब दिवाली के बाद ग्रे बाजार में अच्छा व्यापार रहेगा। भिवंडी ग्रे बाजार में कारोबार सामान्य रहा। ग्रे व्यवसायी गिरधारी साबू ने कहा तमाम क्वॉलिटी में मांग सामान्य रही और दाम भी स्थिर रहे। अब दिवाली बाद व्यापार ठीक रहने की उम्मीद है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो