पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप के मुताबिक अज्ञात आरोपियों ने अलग - अलग मोबाइल नंबर से शिकायतकर्ता का संपर्क किया और फॉक्सरेक्स कम्पनी में निवेश करने पर अच्छे मुनाफे का झांसा दिया। शिकायतकर्ता ने उनकी बातों पर भरोसा कर आंगड़िया पेढ़ी के जरिए आरोपियों को 15.50 लाख रुपए भेज दिए थे। बाद में आरोपियों ने सिर्फ 76 हजार रुपए लौटाए। साइबर क्राइम सेल ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। जांच के दौरान पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में सफल रही। पुलिस ने सोमवार को इस अपराध में लिप्त तीन आरोपी सूरत निवासी छात्र रेहान वारिस खान, शाहजेब शेख और मोहम्मद जायेद मोहम्मद उमर मेमन को धर - दबोचा।
मोबाइल चोरी के मामले में वांटेड गिरफ्तार
सूरत. मोबाइल चोरी के तीन मामलों में वांछित आरोपी को सोमवार को जोन-1 की लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने धर-दबोचा। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम शोएब उर्फ लाल रइस खान है। भेस्तान आवास निवासी शोएब के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में मोबाइल चोरी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज हुए थे और वह फरार चल रहा था। सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शोएब इससे पहले उधना, सलाबतपुरा और महिधरपुरा पुलिस के हाथों चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है।
सूरत. मोबाइल चोरी के तीन मामलों में वांछित आरोपी को सोमवार को जोन-1 की लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने धर-दबोचा। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम शोएब उर्फ लाल रइस खान है। भेस्तान आवास निवासी शोएब के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में मोबाइल चोरी के तीन अलग-अलग मामले दर्ज हुए थे और वह फरार चल रहा था। सोमवार को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उसे पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी शोएब इससे पहले उधना, सलाबतपुरा और महिधरपुरा पुलिस के हाथों चोरी के मामलों में पकड़ा जा चुका है।