scriptगुजरातियों की जांच करने से मना किया तो हो गया डॉक्टर का तबादला | The doctor was transferred if he refused to check the Gujaratis | Patrika News

गुजरातियों की जांच करने से मना किया तो हो गया डॉक्टर का तबादला

locationसूरतPublished: Aug 31, 2019 06:32:32 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

डॉ. स्मिता तिवारी का आरोप था कि उन्हें और उनके पिता को गुजरातियों ने परेशान किया है, जिससे वे गुजराती मरीज नहीं जांचेंगी

गुजरातियों की जांच करने से मना किया तो हो गया डॉक्टर का तबादला

गुजरातियों की जांच करने से मना किया तो हो गया डॉक्टर का तबादला

नवसारी. गुजराती मरीजों की जांच से इंकार करने वाली बिलीमोरा की मेंगुषी अस्पताल में कार्यरत महिला डॉक्टर का तबादला छोटा उदेपुर में कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार अस्पताल की मेडिकल आफिसर और बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मिता तिवारी ने सात अगस्त को अस्पताल में आए गुजराती मरीजों को जांचने से मना कर दिया। इसे लेकर खूब हंगामा हुआ तो डॉ. स्मिता तिवारी ने कहा कि उन्हें और उनके पिता को गुजरातियों ने परेशान किया है, जिससे वे गुजराती मरीज नहीं जांचेंगी। इस मामले में उन्हें समझाने की कोशिश करने वाली बिलिमोरा नपा पार्षद से भी झगड़ा कर लिया था। मामले के तूल पकडऩे पर मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे थे और तीन सदस्यीय कमेटी बनाकर जांच शुरू करवाई थी। इसमें अस्पताल के स्टाफ, डॉ. तिवारी समेत 30 लोगों का बयान लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट राज्य स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी। रिपोर्ट के आधार पर स्वास्थ्य सेवाओं के अधिक नियामक ने डॉ. स्मिता तिवारी का तबादला छोटाउदेपुर की जनरल अस्पताल में कर दिया है। इसकी जानकारी मिलने पर अस्पताल के स्टाफ, चिकित्सक व मरीजों ने भी खुशी जताई है।
नन्हे हाथ कलम के साथ कार्यक्रम में पाठ्य सामग्री वितरित
दमण. दमण में बाल संरक्षण विभाग द्वारा नन्हे हाथ कलम के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बालकों को शैक्षणिक किट दिए गए। सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में बाल संरक्षण सेवाएं के कार्यक्रम प्रबंधक संजीव कुमार पंड्या ने बताया कि दमण-दीव में बेसहारा, अनाथ, एकल माता-पिता के बच्चे एवं दिव्यांग बच्चों के लिए यह विभाग कार्य करता है। दमण दीव में कुल 1200 बच्चों को चिन्हित किया गया है, जिनको स्कूलों में शैक्षणिक किट दिए जाएंगे। कार्यक्रम में प्रशासक से सलाहकार ए.के.सिह, शिक्षा सचिव मुथ्थमा, जिला कलक्टर राकेश मिन्हास, वित्त सचिव देवेन्द्र ङ्क्षसह ने 31 बच्चों को किट वितरित किए। दमण की इंडस्ट्रीज के सहयोग से लंच बॉक्स, कम्पास, बॉल पेन, पानी की बोतल आदि दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो