SMC Election/ कैंसर के दर्द को भूल कर निभाया फ़र्ज़
67 साल का वृद्ध घोड़े पर सवार होकर आया

सूरत। मनपा चुनाव के लिए रविवार को मतदान हुआ। इस दौरान लोकतंत्र को मजबूत करने वाले कई रंग नजर आए। अदाजन में 70 साल के वृद्ध ने कैंसर का दर्द भूल कर मतदान किया तो एक 67 वर्ष का वृद्ध घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचा।
अदाजन क्षेत्र निवासी अश्विन सुखाराम वाला (70) चौथे चरण के लीवर कैंसर से ग्रस्त है। इसके बावजूद परिजनों के सहयोग से वह रविवार को मतदान केन्द्र पर पहुंचे और अपने मताधिकार का उपयोग कर अन्य लोगों के लिए उदाहरण पेश किया। अश्विन वाला ने बताया कि वह भले बीमार है, लेकिन बीमार सरकार नहीं चाहिए और इसलिए कैंसर का दर्द भूलकर वह मतदान करने पहुंचे है। वहीं अलथाण - भरथाणा के बूथ पर 67 वर्षीय हसमुख पटेल घोड़े पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे। उन्होंने बताया कि 12 वर्ष की उम्र में वह घोड़ा गाड़ी पर दूध देने जाते थे, अब उनके पास चार घोड़े है और 25 सालों से घोड़े पर सवार होकर ही मतदान करने आते है। इसके पीछे का उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज