scriptपत्रिका की खबर का असर – विवाद बढऩे के बाद मुम्बई डिविजन में प्लेटफार्म टिकट दरों में संशोधन, सूरत में 30 रु में ही मिलेगा टिकट | The effect of the magazine's news - After the controversy escalated, p | Patrika News

पत्रिका की खबर का असर – विवाद बढऩे के बाद मुम्बई डिविजन में प्लेटफार्म टिकट दरों में संशोधन, सूरत में 30 रु में ही मिलेगा टिकट

locationसूरतPublished: Jul 30, 2021 10:03:54 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– एनएसजी-1 कैटेगरे के दो रेलवे स्टेशन सूरत और अहमदाबाद में रेट अलग-अलग होने से थी नाराजगी
– राजस्थान पत्रिक ने यात्रियों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था, तत्काल असर से सभी खुश

पत्रिका की खबर का असर - विवाद बढऩे के बाद मुम्बई डिविजन में प्लेटफार्म टिकट दरों में संशोधन, सूरत में 30 रु में ही मिलेगा टिकट

पत्रिका की खबर का असर – विवाद बढऩे के बाद मुम्बई डिविजन में प्लेटफार्म टिकट दरों में संशोधन, सूरत में 30 रु में ही मिलेगा टिकट

सूरत.

रेलवे स्टेशन सूरत समेत मुम्बई डिविजन में प्लेटफार्म टिकट की बिक्री शुरू होने के एक दिन बाद ही दरों में संशोधन करना पड़ा। एनएसजी-1 कैटेगरी के अहमदाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट दर 30 रुपए, वहीं उसी केटेगरी में सूरत के यात्रियों के लिए 50 रुपए दर तय करने पर विवाद खड़ा हो गया था। सभी में नाराजगी थी। राजस्थान पत्रिका ने देशभर में शुरू होने के बावजूद सूरत में प्लेटफार्म टिकट शुरू नहीं होने से असहाय यात्रियों की परेशानी और फिर प्लेटफार्म टिकट शुरू होने के बाद रेट को लेकर विवाद की खबरें प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद रेलवे प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए मुम्बई डिविजन के सभी स्टेशनों के लिए दरें संशोधित कर दी है।
पश्चिम रेलवे में मुम्बई रेल मंडल के अधिकारियों ने बुधवार को मंडल के सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट शुरू करने के निर्देश दिए थे। सूचना के मुताबिक, प्लेटफार्म टिकट की बिक्री तो शुरू हो गई, लेकिन दरों को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया था। रेलवे ने सूरत के लिए प्लेटफार्म टिकट दर 50 रुपए निर्धारित की थी। वहीं, अहमदाबाद, उधना, नवसारी, बिलीमोरा, वलसाड और वापी स्टेशनों के लिए 30 रुपए तय किया गया था। जबकि अन्य स्टेशनों के लिए प्लेटफार्म टिकट दर 20 रुपए निर्धारित की गई थी। लेकिन डीआरएम जी. वी. एल. सत्यकुमार के इस निर्णय को लेकर जनप्रतिनिधियों ने विरोध शुरू कर दिया था। राजस्थान पत्रिका ने 3 जुलाई के अंक में ‘प्लेटफार्म टिकट की बिक्री शुरू नहीं होने से परेशान हजारों यात्रियों के परिजन’ तथा 29 जुलाई को ‘प्लेटफार्म टिकट की बिक्री शुरू लेकिन महंगी सुविधा देने पर नाराजगी’ शीर्षक से खबर प्रकाशित की। इसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आया और प्लेटफार्म टिकट बिक्री शुरू करने के लिए नई पॉलिसी में संशोधन किया।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि मुम्बई मंडल में प्लेटफार्म टिकट की संशोधित दरें गुरुवार से लागू की गई है। अब रेलवे ने एनएसजी-1 कैटेगरी के स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट दर 30 रुपए, एनएसजी-2 और 3 के स्टेशनों पर 20 रु और एनएसजी-4, 5, 6 के स्टेशनों के लिए 10 निर्धारित की गई है। संशोधित दरें लागू होने के बाद अब सूरत स्टेशन पर 30 रुपए में प्लेटफार्म टिकट यात्री खरीद सकेंगे। वहीं, उधना, नवसारी, बिलीमोरा, वलसाड और वापी के यात्रियों के लिए 20 रुपए रेट तय किया गया है। दूसरे छोटे स्टेशनों के लिए प्लेटफार्म टिकट की दर 10 रुपए निर्धारित की गई है।
एकमात्र सूरत के ही लिए ₹50 तय किए थे!

आश्चर्य है कि पश्चिम रेलवे में एकमात्र सूरत रेलवे स्टेशन पर ही प्लेटफार्म टिकट का रेट 50 रु तय किए थे।। जिससे यात्रियों, सूरत के लोगों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जेडआरयूसीसी सदस्यों की नाराजगी बढ़ गई थी। पश्चिम रेलवे में ही एनएसजी-1 कैटेगरी में सूरत और अहमदाबाद रेलवे स्टेशन आते हैं। लेकिन अहमदाबाद स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकट दर 30 रु और सूरत के यात्रियों के लिए 50 रुपए तय किए जाने से नाराजगी दोगुनी बढ़ गई थी। वहीं, सूरत के चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख दिनेश नावडिया, रेलवे कमेटी के अध्यक्ष राकेश शाह, डीआरयूसीसी सदस्य सनिल पटेल, पूर्व मेम्बर कल्पेश बारोट और हबीब वोहरा ने मुम्बई के अधिकारियों से बातचीत की तथा प्लेटफार्म टिकट का रेट घटाने की मांग की थी। गुरुवार को मांग पूरी होने के बाद जनप्रतिनिधियों और यात्रियों में खुशी है।
अब दक्षिण गुजरात में प्लेटफार्म टिकट की ये दरें

स्टेशन /रेट

सूरत -30

उधना -20

भेस्तान -10

सचिन -10

नवसारी -20

वलसाड -20

वापी -20
बारडोली -10

व्यारा -10

नंदूरबार -10

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो