स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के निरीक्षक आर.एस.सुवेरा ने बताया कि मध्यप्रदेश के रतलाम की पुलिस की पुलिस ने जानकारी दी थी कि उनके थाना क्षेत्र से एक किशोरी का अपहरण हुआ है और आरोपी सूरत में छीपा होने की जानकारी मिली है । मध्यप्रदेश पुलिस की एक टीम सूरत पहुंची थी और सूरत पुलिस से मदद की मांग की थी । एसओजी की अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी की तलाश शुरू की गई तो मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोमवार को पुलिस ने सचिन जीआइडीसी के बालाजीनगर में दबिश देकर आरोपी राहुल रामसागर पाटीदार (20) को धर-दबोचा और किशोरी को मुक्त करवाया। पुलिस ने बताया कि राहुल मूलत: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के पिपलिया सिसोदिया गांव का निवासी है। किशोरी उसके पास के गांव की रहनेवाली है। दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे और उनके बीच प्रेम संबंध था। दोनों की जाति अलग होने के कारण परिवार शादी के लिए राजी नहीं होता इसलिए 9 अप्रैल, 2022 को आरोपी शादी करने का लालच देकर भगाकर सूरत ले आया था। यहां दोनों सचिन के बालाजीनगर में किराए के रूम में दो महीने से पति-पत्नी के तौर पर रहते थे। राहुल जीआइडीसी की एक कंपनी में सुपरवाइजर की नौकरी करता था। एसओजी ने आरोपी राहुल और किशोरी का कब्जा मध्यप्रदेश पुलिस को सौंप दिया है और पुलिस दोनों को लेकर मध्यप्रदेश रवाना हो गई है ।