SURAT NEWS : वासना के वजन तले दबकर खत्म हो गई फूल सी मासूम जिंदगी
सूरतPublished: Feb 28, 2023 09:43:04 pm
- सचिन थानाक्षेत्र के कप्लेथा में दो साल की बच्ची से बलात्कार कर निर्मम हत्या
- शव बरामद कर पुलिस न चंद घंटों में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार


SURAT NEWS : वासना के वजन तले दबकर खत्म हो गई फूल सी मासूम जिंदगी
सूरत. सचिन थानाक्षेत्र के कप्लेथा में जधन्य अपराध सामने आया है। नराधम युवक ने मात्र दो साल की बच्ची का अपहरण किया। उसके बाद बलात्कार कर मौत के घाट उतार डाला। सोमवार मध्य रात्रि मासूम का शव बरामद होने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आलाधिकारियों के साथ जांच में जुटी पुलिस ने कुछ घंटो के भीतर ही आरोपी भी धर दबोचा।