scriptदेवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा शुक्रवार को, जागरण में एक मार्च को गूंजेंगे सांई भजन | The life of Gods and Goddesses on Friday, a hymn will echo on a march | Patrika News
सूरत

देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा शुक्रवार को, जागरण में एक मार्च को गूंजेंगे सांई भजन

नवसारी में दंडेश्वर के निकट श्रीकृष्ण कामधेनु गोशाला परिसर में नवनिर्मित भाव-भावेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार, ईच्छापूर्ण हनुमान समेत अन्य देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा शुक्रवार को

सूरतFeb 27, 2020 / 09:01 pm

Dinesh Bhardwaj

देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा शुक्रवार को, जागरण में एक मार्च को गूंजेंगे सांई भजन

देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा शुक्रवार को, जागरण में एक मार्च को गूंजेंगे सांई भजन

सूरत. सद्गुरु सांईकृपा वेलफेयर ग्रुप की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी एक मार्च को उधना-मगदल्ला रोड पर जॉली पार्टी प्लॉट में सांई जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारियों में ग्रुप ने बताया कि इस बार कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता का संदेश से नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक के रूप में विशेष तौर पर दिया जाएगा। कार्यक्रम स्थल जॉली पार्टी प्लॉट में शिरडी का सांईबाबा के जीवन चरित्र की झांकी नाट्य शैली के रूप में प्रस्तुत की जाएगी और जागरण में भजनों की प्रस्तुति दिल्ली के गायक पंकज राज व स्थानीय योगेश जुनेजा देंगे। कार्यक्रम के दौरान मां वैष्णोदेवी दरबार, बांकेबिहारी व लड्डुगोपाल भगवान का स्वरुप आदि की झांकी भी सजेगी। कार्यक्रम की तैयारियों में ग्रुप के सोनु चौपड़ा, अजय गुप्ता, नारायण पेरीवाल, अमित जिंदाल, नवीन अग्रवाल, अमित पुगलिया, प्रशांत जुनेजा, विकास नंदवानी समेत अन्य सदस्य सक्रिय है।

प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा आज

नवसारी में दंडेश्वर के निकट श्रीकृष्ण कामधेनु गोशाला परिसर में नवनिर्मित भाव-भावेश्वर महादेव मंदिर में शिव परिवार, ईच्छापूर्ण हनुमान समेत अन्य देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा शुक्रवार को सम्पन्न होगी। इस मौके पर तीन सौ से ज्यादा साधु-संत महामंडलेश्वर धर्मदास महाराज के सानिध्य में प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान मौजूद रहेंगे। गोशाला प्रांगण में आयोजित महोत्सव के दौरान शाकम्भरी पंचकुंडीय महायज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें सूरत समेत आसपास के श्रद्धालुओं ने आहुतियां दी। गुरुवार सुबह प्रतिमाओं का नगर भ्रमण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया वहीं, रात में गोशाला परिसर में शेखावाटी के संत बऊधाम के रतिनाथ महाराज की मौजूदगी में भजन-जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। दंडेश्वर धाम के अशोक शुक्ला ने बताया कि शुक्रवार सुबह प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी और बाद में भंडारा व संत विदाई होगी।

Home / Surat / देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा शुक्रवार को, जागरण में एक मार्च को गूंजेंगे सांई भजन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो