मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक आर.आर. देसाई ने बताया कि उत्तरप्रदेश के फतेहपुर निवासी ट्रक ड्राइवर अनिल कुमार की हत्या उसी के दो साथी ड्राइवरों उमरा शिव रेजिडेंसी निवासी परेश भोजाणी और उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले के बत्रीली बाजार निवासी खुर्शीद अंसारी ने मिलकर की थी।
तीनों की आपस में मित्रता था। वे मगदल्ला बंदरगाह से गत 22 जून की शाम को छह बजे अलग-अलग डंपरों में कोयला लेकर उसे महाराष्ट्र के चालिसगांव पहुंचाने के लिए रवाना हुए थे। मगदल्ला से सचिन पहुंचने के बाद वे सचिन उद्योगनगर सहकारी संघ गेट के पास रुके।
रात नौ बजे खुर्शीद व परेश खुद खाना बना कर खाना चाहते थे, जबकि अनिल होटल में खाना चाहता था। इस बात को लेकर उनके बीच विवाद हुआ। हाथापाई होने पर खुर्शीद ने लोहे के पाने से उसके सिर और चेहरे पर कई वार कर दिए। हमले में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इसके बाद दोनों जने उसे वहीं छोड़ कर भाग निकले। मौके से शव बरामद होने पर पुलिस ने उसकी शिनाख्त की। पूछताछ में पुलिस को खुर्शीद और परेश के बारे में पता चला। इलेक्ट्रॉनिक सर्विलेंस में दोनों की लोकेशन भी अनिल के साथ मिली। संदेह के आधार पर पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
---------------------
---------------------
चेन स्नैचिंग की दो घटनाओं का राज फाश सूरत. खटोदरा पुलिस ने पिछले दिनों हुई चेन स्नैचिंग की दो घटनाओं व महाराष्ट्र में हुई वाहन चोरी का राज फाश कर एक शातिर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पांडेसरा सप्तशृंगी मंदिर के निकट रहने वाला समाधान कोली उर्फ विक्की (26) हिस्ट्रीशीटर है।
उसके खिलाफ महाराष्ट्र व सूरत शहर के अलग अलग थानों में चोरी के एक दर्जन मामले दर्ज हो चुके है। जिनमें वह पकड़ा भी जा चुका है। जेल से रिहा होने के बाद वह फिर सक्रिय हो गया था। वह संदिग्ध हालात में महाराष्ट्र पासिंग के स्कूटर पर गांधी कुटीर के निकट से गुजर रहा था।
उस दौरान खटोदरा थाने के सहायक पुलिस उप निरीक्षक योगेश, हेड कांस्टेबल रामशी व कांस्टेबल ब्रिजराज ने उसे रोका। तलाशी में उसके कब्जे से सोने की टूटी हुई दो चेन बरामद हुई। पूछताछ में उसने बरामद स्कूटर महाराष्ट्र के चौपड़ा व चेन खटोदरा थाना क्षेत्र से चुराना कबूल किया।
-------------------------
-------------------------