scriptLOOT IN TRAIN : सेंसर के बीच सिक्का रख लुटेरों ने रुकवाई थी ट्रेन | The robbers stopped the train keeping the coin between the censors | Patrika News

LOOT IN TRAIN : सेंसर के बीच सिक्का रख लुटेरों ने रुकवाई थी ट्रेन

locationसूरतPublished: Dec 05, 2019 09:30:17 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

surat news – कच्छ एक्सप्रेस में डेढ़ करोड़ की लूट के आरोपी चार दिन के रिमांड पर – लूट व डकैती की अन्य बड़ी घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है क्राइम ब्रांच
 

train robbery video, big train loot in  madhya pradesh

train robbery video, big train loot in madhya pradesh

सूरत. कच्छ एक्सप्रेस में हुई करीब डेढ़ करोड़ रुपए के आंगडिया पार्सलों की लूट के मामले में पकड़े गए सात आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने चार दिन के रिमांड पर लेकर उनसे लूट व डकैती की बड़ी घटनाओं के बारे में पूछताछ शुरूकर दी है। पुलिस के मुताबिक नवसारी जिले के खेरगांव बाजार निवासी राजीव शर्मा उर्फ राजू बिहारी, जनता रोड निवासी बृजेन्द्र सिंह राजपूत उर्फ चिंटू, हितेश पटेल, कुंभारवाड निवासी नीरव कुमार लाड, कतारगाम सुमन निकेतन रेजिडेंसी निवासी रौनिक मोरडिया, बिहार पटना जिले के भडकायक गांव निवासी गुलशन पटेल, कोरियावा गांव निवासी नीरज कुमार पटेल उर्फ सुपर छोटेसिंह ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गत १९ नवम्बर को लूट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया था। अहमदाबाद से मुंबई की ओर जा रही कच्छ एक्सप्रेस में वलसाड़ के डुंगरी के निकट रिवॉल्वर व पिस्तौल के जोर पर आंगडिय़ा पेढी के कर्मचारी से डेढ़ करोड़ के पार्सल लूट लिए थे। लूट के बाद ट्रेन रुकवा कर दो कारों में नासिक होते हुए बिहार भाग गए थे। उनके सूरत लौटने पर क्राइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना के आधार पर उन्हें डिंडोली क्षेत्र से सात जनों को गिरफ्तार किया था। उनके कब्जे से सोने के दस बिस्कुट, ७६९ ग्राम सोने के जेवर, ४.२० किलोग्राम चांदी, हीरों का पैकेट, १५.३६ लाख रुपए नकद मिला कर कुल ८६ लाख ८५ हजार ३०० रुपए का सामान। इसके अलावा लूट में इस्तेमाल कई गई दो कारें, एक पिस्तोल, एक रिवॉल्वर, दो तमंचे, १४ कारतूस व १२ मोबाइल फोन बरामद किए थे। क्राइम ब्रांच ने गुरुवार को सातों आरोपियों को अदालत में पेश किया। अदालत ने उन्हें चार दिन तक पुलिस अभिरक्षा में रखने का आदेश दिया है। क्राइम ब्रांच ने पूर्व में सूरत शहर में हुई लूट व डकैती की बड़ी घटनाओं के बारे में आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है।

सेंसर के बीच सिक्का रख रुकवाई थी ट्रेन
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने चार जनें ट्रेन में चढ़े थे शेष पांच बाहर थे। लूट के बाद चलती ट्रेन से निकलकर भागना मुश्किल था। ट्रेन रोकने के लिए उन्होंने शंकर तलाव के पास सिग्नल फेल करने की योजना बनाई थी। राजू कोई तकनीकी जानकारी थी। उसने सिग्नल पर सेंसर के बीच में सिक्का रख दिया था। जिसकी वजह से रेड सिग्नल हो गया था। दूसरी लाइन का सिग्नल में भी इसी तरह से फेल कर दिया था। ट्रेन की रफ्तार कम होने पर वे चारों कूद गए और कारों में सवार हो गए थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो