scriptनकली को असली बता कर बेच रहे थे सिलाई मशीन | The sewing machine was sold by telling the fake | Patrika News

नकली को असली बता कर बेच रहे थे सिलाई मशीन

locationसूरतPublished: May 21, 2019 10:42:39 pm

पुलिस ने पांडेसरा में छापा मार कर 14 मशीनें समेत 1.41 लाख का मुद्दामाल किया जब्त

p

नकली को असली बता कर बेच रहे थे सिलाई मशीन

सूरत. ब्रैंडेड कंपनी के ट्रेड मार्क लगाकर सिलाई मशीन बेचने का भंड़ाफोड़़ करते हुए पांडेसरा पुलिस ने एक दुकान संचालक को गिरफ्तार कर उससे 14 सिलाई मशीनें, 99 मोटर तथा 8 स्टैण्ड मिलाकर 1.41 लाख रुपए का मुद्दामाल जब्त किया।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्त सुनील शाह पांडेसरा सुखीनगर में कंचन सिलाई मशीन के नाम से दुकान चलाता है। सुनील सिलाई मशीनों पर अरूण कंपनी का नकली ट्रेड मार्क लगाकर उन्हें असली बताकर बेचता था। इस बात की सूचना कंपनी को मिलने पर कंपनी की ओर से मंगलवार को पंकज पाटिल ने पांडेसरा पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने दुकान पर छापा मार कर जांच की तो दुकान से 14 सिलाई मशीनें, 99 मोटर और 8 स्टैण्ड बरामद हुए, जिन पर नकली ट्रेड मार्क लगाया हुआ था। पुलिस ने 1.41 लाख रुपए का मुद्दामाल जब्त कर कॉपी राइट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


पुलिस ने पांडेसरा में छापा मार कर 14 मशीनें समेत 1.41 लाख का मुद्दामाल किया जब्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो