scriptनर्मदा की रफ्तार पड़ी धीमी, बांध में आवक जारी | The speed of Narmada slows down, the dam continues inward | Patrika News

नर्मदा की रफ्तार पड़ी धीमी, बांध में आवक जारी

locationसूरतPublished: Aug 19, 2019 07:48:38 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

सरदार सरोवर नर्मदा बांध से ढाई लाख क्यूसेक पानी की निकासी

patrika

नर्मदा की रफ्तार पड़ी धीमी, बांध में आवक जारी

भरुच/नर्मदा. शहर में गोल्डन ब्रिज के पास नर्मदा नदी के जलस्तर में गिरावट दर्ज की गई है। नदी का जलस्तर गोल्डन ब्रिज पर रविवार दोपहर खतरे के निशान से साढ़े चार फीट नीचे पहुंच गया था। हालांकि मध्यप्रदेश में तेज बारिश से सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और नदी में ढाई लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से नर्मदा दोनो किनारो से होकर बह रही है।
सरदार सरोवर नर्मदा बांध का जलस्तर रविवार को 132.77 मीटर हो गया। ओमकारेश्वर बांध से नदी में 273832 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। बांध के 15 गेट खोलकर नर्मदा नदी में 243207 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। केवडिय़ा के पास गोरा पुल पानी में डूबा हुआ है। गोरा पुल डूबने से दस गांवों का रास्ता बंद हो गया है। लोगो को काफी घूमकर आने को बाध्य होना पड़ रहा है। नर्मदा बांध के कैनाल हेड पावर हाउस व रिवर बेड पावर हाउस के टर्बाइन को चलाकर बिजली का उत्पादन किया जा रहा है। रोजाना तीस मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन बांध पर हो रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो