murder : दीपावली के दिन ही तापी नदी में मिला युवक का धड़, सिर की तलाश जारी
सूरतPublished: Oct 24, 2022 05:44:04 pm
- हत्या की आशंका के चलते छानबीन में जुटी सिंगणपोर पुलिस
- रत्नकलाकार के रूप में हुई मृतक की शिनाख्त, तीन दिन से था लापता


murder : उत्तरप्रदेश से दो जने गिरफ्तार, हमले के डर से चाकू घोंपकर की थी हत्या
सूरत. दीपावली के दिन ही तापी नदी से सिंगणपोर पुलिस को एक युवक का धड़ बरामद हुआ है। उसके सिर का कोई अता-पता नहीं चल पाया है। हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने दमकल दस्ते के साथ अलग-अलग टीमें बनाकर नदी में सिर की तलाश शुरू कर दी है।मामले की जांच कर रहे पुलिस निरीक्षक डी.वी. बलदाणिया ने बताया कि मृतक की शिनाख्त कतारगाम उदयनगर निवासी विपुल पुत्र शंकर मकवाणा (22) के रूप में हुई है।