पुलिस के मुताबिक अमरोली साईं रो हाउस भावना पत्नी अश्विन शेलिया के साथ दो किन्नरों ने ठगी की। भावना अपने घर पर सिलाई कर रही थी। उस दौरान दो किन्नर माया व भावना आए। श्रावण का पवित्र महीना होने के कारण भावना ने उन्हें सौ रुपए दिए।
इस पर आशीर्वाद देते हुए उनमें से एक ने कहा कि आपके मन में दो अच्छे काम हैं,वे जल्द पूरे हो सकते हैं। इसके लिए धार्मिंक विधि करनी होगी। विधि के लिए सोने के पांच जेवरों की जरुरत पड़ेगी, आधे घंटे की विधि के बाद जेवर लौटा देंगें। उन्होंने किसी तरह से भावना को भरोसे में लिया।
उन्होंने उसके जेवर लिए और विधि के लिए चौराहे पर ले गए, लेकिन फिर लौटकर नहीं आए। तीन घंटे तक नहीं लौटे तो भावना ने अपने पति और पुत्र को इस बारे में बताया। फिर पुलिस से संपर्क किया। अमरोली पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और जांच शुरू की।
टेक्निकल और ह्युमन सर्वेलंस के आधार पर पुलिस ने किन्नर बन कर घूमने वाले बाबू परमार (42) व महेशनाथ परमार (37) को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से जेवर भी बरामद हो गए। पुलिस ने बताया कि बाबू माया व महेश भावना बन कर गया था। दोनों ने ही पीडि़त भावना के साथ ठगी की थी।
पहले भी कई लोगों के साथ की ठगी पुलिस ने बताया कि राजकोट जिले के तरपड़ी गांव के निवासी बाबू व महेशनाथ हिस्ट्रीशीटर हैं। दोनों के पहले किन्नर बन कर सूरत ही नहीं गुजरात के अन्य शहरों में कई महिलाओं के साथ ठगी कर चुके है। बाबू के खिलाफ ठगी के नौ व मास्टर माइंड महेशनाथ के खिलाफ पन्द्रह मामले दर्ज हो चुके है।
---------------------
---------------------
मेडिकल उत्पादों का डिस्ट्रीब्यूटर हुआ साइबर ठगी का शिकार
- पार्सल के लिए लिंक भेजकर साइबर ठगों ने 4.20 लाख रुपए पार किए सूरत. सिंगणोपर में मेडिकल उत्पादों के एक डिस्ट्रीब्यूटर के साथ 4.20 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नानीवेड स्काई हेवन निवासी पीडि़त निकुंज खूंट नानपुरा में ओम डिस्ट्रिब्यूटर्स के नाम से कारोबार करते है। उन्होंने ला-मेड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड से 88 हजार 692 रुपए का सामान मंगवाया था।
- पार्सल के लिए लिंक भेजकर साइबर ठगों ने 4.20 लाख रुपए पार किए सूरत. सिंगणोपर में मेडिकल उत्पादों के एक डिस्ट्रीब्यूटर के साथ 4.20 लाख रुपए की साइबर ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक नानीवेड स्काई हेवन निवासी पीडि़त निकुंज खूंट नानपुरा में ओम डिस्ट्रिब्यूटर्स के नाम से कारोबार करते है। उन्होंने ला-मेड हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटेड से 88 हजार 692 रुपए का सामान मंगवाया था।
कुरीयर से उन्हें तय समय पर पार्सल नहीं मिला। उन्होंने गूगल सर्च कर डिलीवरी कुरीयर का नम्बर निकाला। नम्बर पर सर्च किया तो बात करने वाले ने बताया कि आपका पार्सल रिटर्न हो गया है। यदि आपको पार्सल वापस लेना है तो पांच रुपए का पैमेंट करना होगा। उसने पांच रुपए की पैमेंट के लिए गूगल पे लिंक भेजा। लिंक पर क्लीक करने पर पैमेंट के लिए उनका गूगल पे का पासवर्ड डलवाया।
फिर दूसरे नम्बर पर लिंक भेज कर पासवर्ड डलवाया और कहा कि एक घंटे में पार्सल मिल जाएगा। पन्द्रह मिनट बाद उनकी पत्नी के एचडीएफसी बैंक खाते से अलग अलग ट्रांजेक्शन के जरिए 4.20 लाख रुपए पार हो गए।
----------------
----------------
पूर्व पति के मित्र ने महिला की ऑडियो व वीडियो क्लीप वायरल की सूरत. अडाजण क्षेत्र में रहने वाली एक महिला का उसके पूर्व पति के साथ बातचीत का आपत्तिजनक ऑडियो व वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने और उसके साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पुलिस ने उसके पूर्व पति के मित्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी भरतसिंह पीडि़ता को परेशान कर रहा था। भरत सिंह पीडि़ता के पूर्व पति का मित्र था। पूर्व पति से मनमुटाव होने पर पीडि़ता ने उससे तलाक ले लिया था। पति से अलग होने के बाद भरतसिंह वॉट्सएप मैसेज व वीडियो कॉल कर उससे दोस्ती करने के लिए कहता था, लेकिन पीडि़ता ने मना कर दिया।
फिर भी वह फोन कर परेशान करता था। इसलिए पीडि़ता ने उसका नम्बर ब्लॉक कर दिया। पिछले साल पीडि़ता ने दूसरी शादी कर ली। इस पर उसने अलग अलग नम्बर से कॉल कर परेशान करना शुरू कर दिया। पूर्व पति के साथ बातचीत का अश्लील ऑडियो व वीडियो क्लीप सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
-----------------
-----------------
शादी का झांसा देकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार सूरत. लिम्बायत थानाक्षेत्र में एक युवक ने शादी का झासा देकर सोलह वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार किया। पुलिस ने मुताबिक आरोपी मोइन पिंजारी ने चार माह पूर्व पीडि़त किशोरी को बहला फुसला कर अपने प्रेम जाल में फंसाया। शादी का झांसा देकर दो बार अलग अलग स्थानों पर उसके साथ बलात्कार किया। पीडि़ता से इस बारे में उसके परिजनों को पता चलने पर उन्होंने लिम्बायत पुलिस का संपर्क कर प्राथमिकी दर्ज करवाई।
------------
------------