scriptRain News; यहां हुई इतनी बारिश कि लोग कह उठे त्राहिमाम | There was so much rain here that people started saying God save Me | Patrika News

Rain News; यहां हुई इतनी बारिश कि लोग कह उठे त्राहिमाम

locationसूरतPublished: Nov 17, 2019 08:04:08 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

खानवेल में सर्वाधिक बारिश 3883.3 मिमी होने से नया रिकॉर्ड बन गया मौसम विभाग ने दानह के खानवेल में पहली बार वर्षामापक मशीन लगाईमधुबन डेम ऊपरी किनारों तक लबालब भरा, अब तक पानी छोडऩा जारी
Highest rainfall in Khanvel 3883.3 mm sets new recordThe Meteorological Department installed a rain gauge machine for the first time in Khanwell, DanahMadhuban Dame filled to the top, yet water continues to drop

Rain News; यहां हुई इतनी बारिश कि लोग कह उठे त्राहिमाम

madhuban dam water

सिलवासा. मानसून सत्र के दौरान खानवेल में सर्वाधिक बारिश 3883.3 मिमी होने से नया रिकॉर्ड बन गया है। मौसम विभाग ने वर्षा के अंतिम आंकड़े पेश कर दिए हंै। चालू सदी में सबसे अधिक बरसात का रिकॉर्ड 2017 में 3624.4 मिमी सिलवासा के नाम है। सन 1966 से लेकर 2019 तक सबसे अधिक बारिश का रिकॉर्ड 1994 में 3829.41 मिमी एवं सबसे कम वर्षा 1974 में 1281.0 मिमी दर्ज है। खानवेल में मौसम विभाग ने पहली बार वर्षामापक मशीन लगाई है। मानसून में अतिवृष्टि का सबसे बड़ा प्रमाण मधुबन डेम में इनफ्लो से देखा जा सकता है। मधुबन डेम ऊपरी किनारों तक लबालब भरा हुआ है। सह्याद्री पर्वत श्रृखलाओं से डेम में 1995 क्यूसेक की दर इनफ्लो हो रहा है। जल नियंत्रण के लिए नवम्बर में भी डेम का एक दरवाजा खुला है, जिससे 2072 क्यूसेक की दर से पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है।
SURAT NEWS: वापी,वलसाड,सिलवासा में मूसलाधार बारिश

https://twitter.com/prafulkpatel?ref_src=twsrc%5Etfw
Rain News; यहां हुई इतनी बारिश कि लोग कह उठे त्राहिमाम
मधुबन डेम 100 प्रतिशत पानी से भरा हुआ
डेम के अधिकारियों ने बताया कि मधुबन डेम 100 प्रतिशत पानी से भरा हुआ है। नवम्बर में डेम में इस तरह इनफलो एवं डिस्चार्ज का पहला मौका है। रिकॉर्ड देखे तो पिछले 15 वर्षों में सबसे कम 2012 में सिर्फ 1377 मिमी बारिश हुई थी, जिसमें डेम में पानी संग्रहण के लिए बड़ी मुश्किल हुई थी। इस साल पेयजल, सिंचाई और हाइड्रो पावर के लिए पानी की समस्या नहीं रहेगी। डेम के हाइड्रो पावर से प्रतिदिन 5.6 मेगावाट विद्युत उत्पादित होती है। यह विद्युत मोटा पोंडा के जेटको से सप्लाई हो रही है। मधुबन डेम से दादरा नगर हवेली के अलावा गुजरात के पारडी तालुका के 78 गांव, उमरगांव तालुका के 37, कपराड़ा तालुका के 6, दमण के 26 गांवों का गला तर होता है।

पिछले दस वर्षों में बारिश:-
क्रसं वर्ष वर्षा (मिमी)
1 2010 2267.0
2 2011 2586.2
3 2012 1377.4
4 2013 2013.0
5 2014 2279.1
6 2015 1588.2
7 2016 2321.3
8 2017 3624.4
9 2018 2367.8
10 2019 3599.4 (सिलवासा)
10 2019 3883.3 (खानवेल)

https://twitter.com/DNH_DMA/status/1030271933449830400?ref_src=twsrc%5Etfw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो