scriptइको टूरिज्म स्पॉट थीम पर विकसित हो रहा है ये शहर, तेजी से चल रहा है काम | This city is developing on the theme of eco-tourism spot, work is goin | Patrika News

इको टूरिज्म स्पॉट थीम पर विकसित हो रहा है ये शहर, तेजी से चल रहा है काम

locationसूरतPublished: Sep 22, 2019 08:29:22 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

अब केवडिय़ा सोलर सिस्टम से बनेगा ग्रीन स्पॉट

इको टूरिज्म स्पॉट थीम पर विकसित हो रहा है ये शहर, तेजी से चल रहा है काम

इको टूरिज्म स्पॉट थीम पर विकसित हो रहा है ये शहर, तेजी से चल रहा है काम

भरुच.

नर्मदा जिले का केवडिय़ा इको टूरिज्म स्पॉट बन रहा है। केवडिय़ा का नाम एकता नगरी रखे जाने की गतिविधि तेज हो गई है। हाल ही में राज्य सरकार की ओर से केवडिय़ा को ईको फ्रेंडली स्थान बनाने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। अभी केवडिया को राजस्व का दर्जा प्रदान करना शेष है।
केवडिय़ा में अधिकांश चलने वाले प्रोजेक्टों को सोलार सिस्टम से चलाया जाएगा। प्रोजेक्ट के हिसाब से बिजली मिलती रहे इसके लिए सोलार पैनल भी उसी हिसाब से लगाए जाएंगे। अभी यहां पर 1350 किलो वॉट का सोलार प्लांट लगाया जा रहा है।

जिला कलक्टर आई.के. पटेल ने कहा कि स्टेच्यू के आसपास जो प्रोजेक्ट बन रहा है, वहां पर सोलार सिस्टम लगाने का काम किया जा रहा है। 1345 किलोवाट के करीब पावर जनरेट कर क्लीन इको टूरिज्म का विचार रखा गया है। इस स्थान को ग्रीन स्पॉट के रूप में पहचान दिलाई जाएगी।
प्रोजेक्टों को बिजली की कुल जरूरत

चिल्डेे्रन गार्डन 250 मेगावाट
जंगल सफारी 900 मेगावाट
रिवर राफ्टिंग 20 मेगावाट
रेव भवन 35 मेगावाट
कैक्टस गार्डन 100 मेगावाट
सर्किट हाउस 40 मेगावाट
बटर फ्लाय गार्डन 35 मेगावाट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो