scriptदानह में इस बार कम हुआ मतदान | This time low voting in Danah | Patrika News

दानह में इस बार कम हुआ मतदान

locationसूरतPublished: Apr 24, 2019 10:58:24 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

इस बार कुल मतदान 79.59 प्रतिशत रहा 2014 में 84.08 प्रतिशत रहा थाइवीएम कड़े पहरे में, 23 मई को खुलेंगी

patrika

दानह में इस बार कम हुआ मतदान


सिलवासा. मतदान के बाद इवीएम और वीवीपेट मशीनों को कड़े पहरे में रखा गया है। कराड़ पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर के हॉल में इवीएम सील कर दी गई हैं। यहां रिजर्व बटालियन के जवानों की ड्यूटी लगाई है। इसके अलावा आपात सुरक्षा के लिए अग्निशमन दल को जिम्मेदारी सौपी हैं। मतों की गणना 23 मई को सवेरे 8 बजे से आरम्भ होगी।
दादरा नगर हवेली लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने से निर्वाचन अधिकारी ने राहत की सांस ली है। मीडिया प्रभारी राकेश कुमार ने बताया कि मतदान के बाद रात 1 बजे तक इवीएम को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया है। मतदान के लिए 1680 कर्मचारियों को लगाया गया था। इसके अलावा 1680 पुलिस एवं अन्य जवानों की सहायता ली गई। मतदान के दौरान 14 अति संवेदनशील तथा 40 संवेदनशील पॉलिंग स्टेशनों पर भी शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कई जगह मतदान धीमी गति से चला, जिससे मतदाताओं को लाइनों में काफी देर खड़ा रहना पड़ा।
कई बूथों पर रात 9 बजे तक चला मतदान
प्रदेश की एक दर्जन बूथों पर मतदान रात 9 बजे तक चला। प्रदेश के कुल २ लाख, 50 हजार, 21 मतदाताओं में से १ लाख, 98 हजार, 993 मतदाताओं ने मतदान किया। मतदान के बाद कराड़ में इवीएम जमा होते होते रात के एक बज गए। प्रदेश में कुल मतदान 79.59 प्रतिशत रहा, जो गत लोकसभा 2014 के मुकाबले में कम है। 2014 लोकसभा चुनाव में दादरा नगर हवेली में 84.08 प्रतिशत मतदान हुआ था। इससे पहले वर्ष 2009 के चुनाव में 73.22 प्रतिशत मत पड़े थे।
दो दर्जन बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान
प्रदेश की दो दर्जन बूथों पर 90 प्रतिशत से अधिक मतदान रहा है। सबसे अधिक मतदान आपटी-1 पर 97.37 प्रतिशत दर्ज हुआ है। यहां कुल 532 मतदाताओं में से 510 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके बाद तीनोड़ा में 96.10 प्रतिशत, जहां कुल 551 में से 530 वोटरों ने वोट डाले। महाराष्ट्र सीमावर्ती वेलुगाम-1 पर 95.76, वेलुगाम-4 पर 95.69, आपटी-2 पर 95.48, आंबोली-3 पर 95.07 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। सबसे कम शहर की आमली-5 पर 57.76 प्रतिशत मतदान रहा। इस बूथ पर 1283 में से 741 मतदाताओं ने वोटिंग में हिस्सा लिया। सिलवासा-22 पर 75.93 प्रतिशत मतदाता पहुंचे, जहां 841 में से 504 मतदान हुआ।
दो करोड़ की नकदी पकड़ी:-चुनाव आचार संहिता के दौरान एफएसटी और एसएसटी ने कुल २ करोड़, 8 लाख, 95 हजार, 910 रुपए बरामद किए। इसके अलावा 20 लाख, 60 हजार, 129 रुपए की शराब पकड़ी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो