सूरत

रमजान के दौरान यह रहेगी खास व्यवस्था

पुलिस ने बनाई योजना, बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पुलिस ने पकड़ा

सूरतApr 23, 2020 / 06:33 pm

विनीत शर्मा

रमजान के दौरान यह रहेगी खास व्यवस्था

भरुच. पवित्र रमजान पर्व के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए भरुच पुलिस ने खास योजना बनाई। इसे गुरुवार से लागू कर दिया गया है।
रमजान के समय लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर सकें, इसके लिए भरुच के पश्चिम इलाके के बाजारों में पुलिस ने दुकानों के बाहर कुछ-कुछ दूरी पर टीन का पतरा लगाया है। इससे लोग एक निश्चित दूरी बनाकर रमजान पर्व को मना सकते हैं।
पुलिस जवानों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

अंकलेश्वर जीआईडीसी स्थित यूपीएल कंपनी ने गुरुवार को अंकलेश्वर जीआईडीसी पुलिस स्टेशन के सिपाहियों व ट्रैफिक जवानों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मास्क लगाकर चलने के सार्वजनिक आदेश के दूसरे दिन गुरुवार को अंकलेश्वर में बिना मास्क लगाकर सड़क पर जाने वाले लोगों को पुलिस ने पकड़ा और जुर्माना वसूल किया। अंकलेश्वर जीआईडीसी पुलिस ने वालिया चौराहे के पास यह कार्रवाई की।
एपीएमसी में लगाया बेरीकेट

खेतीबाडी बाजार समिति के राष्ट्रीय राजमार्ग के पास वड़दला में स्थांतरित कर दिए जाने के बाद भी लोगों की भीड़ लग रही है। इसके बाद एपीएमीसी चेयरमैन अरुण सिंह रना ने बेरीकेट लगवा कर लोगों को दूर करने का प्रयास किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.