scriptतीन एम्ब्रोयडरी कारखानेदारों से ४२ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज | Three ambrosiery factory workers booked for fraud of Rs 42 lakh | Patrika News

तीन एम्ब्रोयडरी कारखानेदारों से ४२ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

locationसूरतPublished: Jan 27, 2019 11:12:34 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– कतारगाम की कंपनी के दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज

file

तीन एम्ब्रोयडरी कारखानेदारों से ४२ लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

सूरत. कतारगाम पुलिस ने तीन एम्ब्रोयडरी कारखानेदारों के साथ ४२.३० लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में दो जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक कतारगाम लक्ष्मीनारायण सोसायटी निवासी बीएएस कंपनी के भार्गव शंकर व करुणासागर सोसायटी निवासी गोविंद नरोला ने मिल कर कतारगाम खोडीयार कृपा सोसायटी निवासी छगन वसोया, उनके भतीजे शैलेश वसोया व विजय वसोया के साथ धोखाधड़ी की। दोनों ने जून २०१७ से अगस्त २०१७ के दौरान तीनों के पास ४२ लाख ३० हजार ६६० रुपए का एम्ब्रोयडरी व डायमंड का जॉबवर्क करवाया। लेकिन उसका भुगतान नहीं किया। उन्होंने जो चेक दिए वे सभी बाउंस हो गए।
आठ मोबाइल के साथ चार पकड़े
सूरत. सलाबतपुरा पुलिस ने चोरी के आठ मोबाइल फोन जब्त कर चार जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक पांडेसरा हरिओमनगर निवासी नरेन्द्र सिंह (30), सुरेश प्रजापति (23), इमरान मिर्जा (26) व सलीम ढीला (20) संदिग्ध हालात में रघुकुल मार्केट से निकट से गुजर रहे थे। उन्हें रोक कर तलाशी ली तो उनके कब्जे से आठ मोबाइल फोन मिले। जिनके कोई बिल उनके पास नहीं थे। उनसे मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ की जा रही है।

ट्रेंडिंग वीडियो