अहमदाबाद के बिल्डर से 31 लाख रुपए लूटने वाले तीन गिरफ्तार
सस्ते में जमीन दिलाने का लालच देकर बुलाया था सूरत
दो पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार

बारडोली.
ओलपाड तहसील के नरथाण गांव में अहमदाबाद के एक बिल्डर को सस्ते दाम पर जमीन दिलाने का लालच देकर सूरत बुलाकर 31 लाख रुपए की लूट मामले में ओलपाड पुलिस ने एक माह से फरार तीन आरोपियों को सूरत के अडाजण से गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस ने पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के निकोल रिंग रोड स्थित ग्लैक्सी हाइट्स निवासी बिल्डर महेन्द्रसिंह प्रतापसिंह जाडेजा को सूरत के पांच लोगों ने ओलपाड तहसील के काछोल गांव में 22 बीघा जमीन सस्ते दाम पर देने की लालच देकर सूरत बुलाया था। इन लोगों ने नरथाण गांव की सीमा में महेन्द्रसिंह और उनके दोस्त के चहरे पर स्प्रे छिडक़र 31 लाख रुपए की लूट की थी।
इस मामले में ओलपाड थाने में 18 अक्टूबर को सूरत के नानपुरा निवासी राहुल हसमुख कहार, सूरत के पालनपुर जकातनाका स्थित तुकाराम सोसायटी निवासी आकाश अरविंद ओड, सूरत के उगत निवासी दिनेश बाबा रबारी, सूरत के पालनपुर पाटिया निवासी भरत जशवंत वसंदानी और विपुल जोगेन्द्र कहार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
इस प्रकरण में दो आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है। मंगलवार को ओलपाड पुलिस को सूचना मिली कि लूट के आरोपी विपुल कहार, दिनेश रबारी और आकाश अरविंद ओड सूरत के अडाजण स्थित गौरव पथ पर एकत्रित होने वाले है। इस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई कर मौके से तीनों को धर दबोचा। पुलिस ने आगे की कर्रवाई शुरू की।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज