scriptसूरत, उधना और वापी से तीन इ-टिकट एजेंट गिरफ्तार | Three e-ticket agents arrested from Surat, Udhna and Vapi | Patrika News
सूरत

सूरत, उधना और वापी से तीन इ-टिकट एजेंट गिरफ्तार

रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा की कार्रवाई, 2.30 लाख रुपए के टिकट बरामद

सूरतFeb 14, 2020 / 05:27 pm

Sanjeev Kumar Singh

सूरत, उधना और वापी से तीन इ-टिकट एजेंट गिरफ्तार

सूरत, उधना और वापी से तीन इ-टिकट एजेंट गिरफ्तार

सूरत.

सूरत रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा ने सूरत, उधना और वापी क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर छापे की कार्रवाई कर तीन इ-टिकट एजेंट को गिरफ्तार किया है। तीनों जने निजी आईडी से टिकटें बनाते थे। उनके पास से 2.30 लाख रुपए की कीमत के 87 इ-टिकट बरामद किए गए।
सूरत रेलवे सुरक्षा बल अपराध शाखा की टीम ने अडाजण फजल शॉपिंग सेंटर की स्टार ट्रैवल्स पर छापे की कार्रवाई की, जिसमें अडाजण पाटिया बापू नगर निवासी सलमान खान (25) को गिरफ्तार किया। उसके पास 16 इ-टिकट बरामद हुए जिनकी कीमत 68 हजार रुपए है। इसमें 14 टिकट पर यात्रा शेष है, जिनकी कीमत 63 हजार 532 रुपए है। वहीं दो टिकट पर यात्रा हो चुकी है, जो 4 हजार 469 रुपए की है। टीम ने दुकान से लेपटॉप, मोबाइल, निजी आइडी लिस्ट, विजिटिंग कार्ड, ऑर्डर बुक आदि भी जब्त किया।
दूसरे मामले में टीम ने गोडादरा प्रियंका नगर में न्यू श्रीराम इलेक्ट्रॉनिक्स पर छापा मारा। यहां से डिंडोली मानसरोवर सोसायटी निवासी पंकज कुमार त्रिलोक राय (32) को गिरफ्तार किया गया। उससे 38 इ टिकट बरामद हुए है, जिनकी कीमत 93 हजार 126 रुपए है। यहां से भी लेपटॉप, मोबाइल, विजिटिंग कार्ड आदि बरामद हुए।
वहीं अन्य एक मामले में अपराध शाखा टीम ने वापी जीआइडीसी चनौद कॉलोनी निवासी गिरीश करशनदास नन्दा (35) को गिरफ्तार किया। उसके पास से 33 इ टिकट बरामद हुए। बरामद इ-टिकट की कीमत 69 हजार 60 रुपए है। गिरीश के पास आइआरसीटीसी का लाइसेंस था, इसके बावजूद वह निजी आइडी से इ टिकटों की बुकिंग करता था। रेलवे सुरक्षा बल ने कंप्यूटर, मोबाइल आदि जब्त किया। तीनों ही अभियुक्तों को रेलवे सुरक्षा बल के संबंधित थानों में सौंप दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो