कतारगाम अवधूत नगर हरि कृष्ण अपार्टमेंट निवासी पृथ्वीराज सिंह रायसंग चौहान हीरा कारीगर थे। 15 जून को पृथ्वीराज अपने दोस्तों के साथ दांडी घूमने गए थे। लौटते समय मोटर साइकिल स्लीप होने से पृथ्वीराज गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें पहले न्यू सिविल अस्पताल और बाद में किरण अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां 17 जून को चिकित्सकों ने ब्रेन डेड घोषित किया। जानकारी मिलने पर डोनेट लाइफ के प्रमुख निलेश मांडलेवाला अस्पताल पहुंचे और परिजनों को अंगदान का महत्व समझाया। परिवार अंगदान के लिए तैयार हो गया। इसके बाद डोनेट लाइफ की ओर से दोनों किडनी, लिवर और चक्षुओं का दान स्वीकारा। दो में से एक किडनी नवसारी की 19 वर्षीय युवती में और दूसरी सूरत की 22 वर्षीय युवक में ट्रांसप्लांट की गई। वहीं, लिवर का ट्रांसप्लांट सूरत के 67 वर्षीय वृद्ध में किया गया।
उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करने पर अग्रिम जमानत पर रिहा आरोपी को न्यायिक हिरासत में लेने का आदेश
सूरत. धोखाधड़ी के एक मामले में उच्च न्यायलय से सशर्त जमानत पर रिहा आरोपी की अग्रिम जमानत रद्द कर उसे न्यायिक हिरासत में लेने का सेशन कोर्ट ने आदेश दिया है।
सूरत. धोखाधड़ी के एक मामले में उच्च न्यायलय से सशर्त जमानत पर रिहा आरोपी की अग्रिम जमानत रद्द कर उसे न्यायिक हिरासत में लेने का सेशन कोर्ट ने आदेश दिया है।
आरोपी रविरंजन नागेन्द्र ठाकुर के खिलाफ मधुसुदन मोहनलाल ताणावाला ने सलाबतपुरा थाने में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। इस मामले में आरोपी ने उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। उच्च न्यायालय ने 25 लाख रुपए ट्रायल कोर्ट में जमा कराने की शर्त पर आरोपी को जमानत पर रिहा किया था, लेकिन आरोपी ने उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की। जिस पर अभियोजन पक्ष ने अधिवक्ता गौतम चौहाण के जरिए सेशन कोर्ट में याचिका दायर कर आरोपी की अग्रिम जमानत रद्द करने की मांग की थी। अंतिम सुनवाई के बाद सेशन कोर्ट ने अभियोजन पक्ष की याचिका मंजूर करते हुए तीन दिनों में आरोपी को कोर्ट में सरेंडर करने और न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।