scriptतीन मोबाइल चोर गिरफ्तार | Three mobile thieves arrested | Patrika News

तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार

locationसूरतPublished: Mar 09, 2019 10:47:15 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

16 मोबाइल जब्त किए गए

patrika

तीन मोबाइल चोर गिरफ्तार


नवसारी. एलसीबी ने मोबाइल चोरी के आरोप में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 16 मोबाइल जब्त किए गए हैं। शुक्रवार को एलसीबी को पेट्रोलिंग के दौरान खेरगाम स्थित जनता हाइस्कूल के सामने चोरी के मोबाइल बेचने की फिराक में दो लोगों के खड़े होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एलसीबी ने वहां पहुंचकर मोबाइल लेकर खड़े सलमान खान (23) निवासी झंडा चौक खेरगाम और रहमान हासिमखान शेख (30) निवासी अंबरनाथ लादी नाका मुंबई निवासी को पकड़ा। दोनों के पास मिले मोबाइल के बारे में पूछने पर दोनों ठीक जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि मोबाइल चोरी के हैं। सलमान खान ने बताया कि वह खेरगाम में बिरयानी की दुकान चलाता है। गत दिनों उसने अपने साथियों के साथ खेरगाम के महादेव मोबाइल स्टोर में चोरी की थी। उससे पूछताछ के बाद एलसीबी ने चोरी में शामिल इदरीश खान निवासी ट्राम्बे चीता कैम्प बालाजी मंदिर के पास मुंबई को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि गोवंडी मुंबई निवासी मिराज जुमाई खान एवं असलम खान अभी वांछित हैं। पुलिस ने तीनों गिरफ्तार आरोपियों के पास से 89 हजार चार सौ रुपए कीमत के 16 मोबाइल फोन, चार हजार पांच सौ रुपए की मोबाइल एसेसरीज समेत 93 हजार ९०० रुपए का सामान जब्त किया है। आगे की जांच खेरगाम पुलिस कर रही है
patrika
वांछित आरोपी गिरफ्तार
नवसारी. एलसीबी ने शनिवार को गणदेवी थाने में शराब तस्करी मामले में वांछित आरोपी को दूधिया तालाब के पास से गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि दूधिया तालाब के पास जमाद सुजनी वाडी निवासी अर्जुन दिनेश गांधी शराब तस्करी के मामले में नौ माह से वांछित चल रहा था। शनिवार को पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी लाल रंग की टी शर्ट पहनकर दूधिया तालाब के पास खड़ा है। इसके बाद उसे एलसीबी ने धर दबोचा। आगे की जांच के लिए उसे गणदेवी पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो