CHEATING: दिल्ली, मुंबई समेत तीन पार्टियों ने की 1.58 करोड़ की धोखाधड़ी
सूरतPublished: Nov 22, 2022 09:39:53 pm
- बाहर के ले भागू तत्वों से कपड़ा व्यापारी परेशान
- तीन पीडि़त व्यापारियों ने उधना, खटोदरा व सलाबतपुरा में दर्ज करवाए मामले


CHEATING: दिल्ली, मुंबई समेत तीन पार्टियों ने की 1.58 करोड़ की धोखाधड़ी
सूरत. स्थानीय ही नहीं अन्य शहरों के ले भागू तत्व भी कपड़ा कारोबारियों के लिए परेशान का सबब बने हुए हैं। पिछले 24 घंटे में तीन कपड़ा कारोबारियों के साथ 1.58 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के तीन मामले सामने आए हैं। इनमें विदेश में एक्सपोर्ट करने वाली दिल्ली व मुंबई की दो पार्टियां भी शामिल हैं। बहरहाल संबंधित थाना पुलिस मामलों की जांच कर रही है।
०
- यूएई समेत तीन देशों में एक्सपोर्ट के बहाने लिया था माल :