scriptबिना टिकट रेल यात्रा…2.36 लाख मामले पकडक़र 11.15 करोड़ जुर्माना वसूला | Ticket Rail Ticket ... 2.36 lakh cases, 11.15 crore fine imposed | Patrika News

बिना टिकट रेल यात्रा…2.36 लाख मामले पकडक़र 11.15 करोड़ जुर्माना वसूला

locationसूरतPublished: Mar 26, 2019 09:03:09 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों में विशेष जांच दस्ता बनाकर चलाया था अभियान

surat photo

बिना टिकट रेल यात्रा…2.36 लाख मामले पकडक़र 11.15 करोड़ जुर्माना वसूला

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने बिना टिकट यात्रा के विरुद्ध फरवरी में कार्रवाई करते हुए 2 लाख, 36 हजार मामलों में 11.15 करोड़ रुपए जुर्माना वसूला है। इसमें सूरत तथा उधना में वाणिज्य विभाग द्वारा की जाने वाली बस रेड तथा अन्य दूसरी जांचें भी शामिल हैं। इनके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जुर्माना वसूला गया।
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविंद्र भाकर ने बताया कि अलग-अलग जोन में फरवरी में बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया। इसमें बिना बुक किए गए सामान के मामले भी शामिल हंै। रेलवे ने बताया कि कुल २ लाख, 36 हजार मामले पकड़े गए, जिसमें 11.15 करोड़ रुपए जुर्माना वसूल किया गया।
इसके अलावा स्टेशन परिसर से 318 भिखारियों तथा 428 अनधिकृत फेरीवालों को रेल परिसर से बाहर कर जुर्माना वसूला गया तथा 90 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। अलग-अलग मंडलों में कुल 246 जांच में 257 व्यक्तियों को पकड़ा गया। इनके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जुर्माना वसूला गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो