scriptडॉक्टर बनना है तो ऑनलाइन आवेदन भरिए | To become a doctor, then fill out the online application | Patrika News

डॉक्टर बनना है तो ऑनलाइन आवेदन भरिए

locationसूरतPublished: Sep 06, 2018 06:48:30 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

मेडिकल में प्रवेश आवेदन प्रक्रिया शुरू

patrika

डॉक्टर बनना है तो ऑनलाइन आवेदन भरिए


सिलवासा. शिक्षा विभाग ने मेडिकल की आरक्षित सीटों पर प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्वास्थ्य एवं मानव कल्याण मंत्रालय ने दादरा नगर हवेली के बच्चों के लिए देशभर की एमबीबीएस की कॉलेजों में 9, आयुर्वेद व होम्योपैथिक की कॉलेजों में 6 बीडीएस की कॉलेजों में 6 सीटें आरक्षित घोषित की हैं। इन सीटों पर प्रवेश के लिए शिक्षा विभाग ने प्रदेश के12वीं विज्ञान उत्तीर्ण विद्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं। आवेदन ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। आवेदन में कॉलेज में आरक्षित सीट की जानकारी भी दी गई है। शिक्षा अधिकारी परितोष शुक्ल ने बताया कि प्रवेश काउंसिल में नीट की योग्यता अर्हता से दिया जाएगा। आवेदन में प्रार्थी प्राथमिकता के हिसाब से तीन कॉलेज के नाम दे सकता है।
सिलवासा में अगले वर्ष मेडिकल कॉलेज आरम्भ हो जाएगा
संघ प्रदेश दानह मेें मेडिकल कॉलेज नहीं होने से भारत सरकार ने इंजीनियरिंग, मेडिकल, फार्मेसी, पीटीसी आदि व्यावसायिक कार्सेस की सीटें अन्य राज्यों की कॉलेजों में आरक्षित कर रखी हैं। इन सीटों पर प्रवेश का एकाधिकार शिक्षा विभाग को दिया गया है। पहले एमबीबीएस में दानह को सात सीटें मिलती थी, लेकिन प्रशासक प्रफुल्लभाई पटेल ने भारत सरकार पर दबाव डालकर सीटों की संख्या 9 करवा दी है। सिलवासा में अगले वर्ष मेडिकल कॉलेज आरम्भ हो जाएगा, तब एमबीबीएस की सीटें और बढ़ जाएंगी। चालू सत्र में देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में दानह की आरक्षित सीटें निम्न दी गई हैं।
एमबीबीएस कॉलेज सीटें
एल एच मेडिकल कॉलेज नई दिल्ली 01
एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर 01
सरकारी मेडिकल कॉलेज तिरूवेंतपुरम् 02
सरकारी मेडिकल कॉलेज कोजीकोड 02
सरकारी मेडिकल कॉलेज एलप्पुझा 02
सरकारी मेडिकल कॉलेज त्रिस्सूर 01
बीएएमएस व बीएचएमएस कॉलेज-
डॉ. बीआरकेआर कॉलेज हैदराबाद 01
सरकारी कॉलेज बैंगलुरू 01
जेएसपीएस सरकारी कॉलेज हैदराबाद 01
डॉ गुरू राजू मेडिकल कॉलेज गुडीवाड़ा 01
सरकारी होम्योपैथिक कॉलेज तिरूवेंत 01
नेशनल इस्ंटीट्यूट होमियो कोलकाता 01
डेंटल कॉलेज-
केजी डेंटल कॉलेज लखनऊ 01
कॉलेज ऑफ डेंटिस्ट्री इन्दौर 01
वैदिक डेंटल कॉलेज दमण 04
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो