सूरत

आज केवल दूसरी खुराक का टीकाकरण

मनपा ने बनाए 99 केंद्र, 80 केंद्रों पर होगा कोविडशील्ड का टीकाकरण

सूरतAug 17, 2021 / 08:33 pm

विनीत शर्मा

सौ केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

सूरत. इस बार बुधवार को भी दूसरी खुराक का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए मनपा ने शहरभर में 99 केंद्र बनाए हैं। इनमें 80 केंद्रों पर कोविडशील्ड और 11 केंद्रों पर कोवैक्सीन की खुराक दी जाएगी। आठ केंद्रों पर उन लोगों का टीकाकरण होगा, जिन्होंने पहले से ऑनलाइन अपाइंटमेंट लिया हुआ है।
कोरोना से बचने के लिए पहली और दूसरी खुराक के बीच के अंतर को कम करने के लिए मनपा प्रशासन का फोकस दूसरी खुराक के टीकाकरण पर ज्यादा है। इसीलिए पिछले कुछ दिनों से बीच-बीच में दूसरी खुराक के टीकाकरण के लिए विशेष ड्राइव चलाए जा रहे हैं। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए मनपा टीम बुधवार को एक बार फिर सिर्फ दूसरी खुराक का टीकाकरण कराएगी। इनमें कोविडशील्ड और कोवैक्सीन के टीकों के लिए अलग-अलग केंद्र बनाए गए हैं। जिन लोगों ने कोविडशील्ड की दूसरी खुराक के लिए कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराकर अपाइंटमेंट ले रखा है, उनके लिए भी अलग से आठ केंद्र की व्यवस्था की गई है। कोविडशील्ड के लिए शहरभर में 80 केंद्र बनाए गए हैं तो 11 केंद्रों पर कोवैक्सीन की दूसरी खुराक का टीकाकरण किया जाएगा।

Home / Surat / आज केवल दूसरी खुराक का टीकाकरण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.