scriptमाल रिटर्न ले लिया और रुपए भी नहीं लौटाए | Took the goods and did not return the money | Patrika News

माल रिटर्न ले लिया और रुपए भी नहीं लौटाए

locationसूरतPublished: Jun 16, 2019 10:36:17 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– बिहार के व्यापारी के साथ २.१० लाख की धोखाधड़ी

file

माल ले लिया और रुपए भी नहीं लौटाए

सूरत. बिहार के एक व्यापारी ने माल रिटर्न लेकर रुपए नहीं लौटाने वाले सूरत के व्यापारी के खिलाफ सलाबतपुरा थाने में २.१० लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के मुताबिक सलाबतपुरा रत्नकुटीर बिल्ंिडग में सिद्धी विनायक फैशन के नाम से कपड़े का कारोबार करने वाले रमेश डागा ने बिहार के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज निवासी कपड़ा व्यापारी राजकुमार शाह के साथ धोखाधड़ी की। गत वर्ष राजकुमार ने सिद्धी विनायक फैशन से गत वर्ष त्यौहार की सीजन में २.२० लाख रुपए का कपड़ा मंगवाया था। लेकिन रमेश ने कपड़ा त्यौहार खत्म होने के बाद देरी से भेजा। इस बारे में बात करने पर रमेश ने कपड़ा वापस भेजने के लिए कहा तो राजकुमार ने पार्सल वापस भेज दिए। लेकिन रमेश ने राजकुमार के बकाया २.१० लाख रुपए नहीं लौटा कर धोखाधड़ी की। लंबे समय तक तकाजा करने के बाद राजकुमार ने सलाबतपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो