scriptकोंकण रेलवे में ट्रैक क्षतिग्रस्त, सूरत होकर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनें प्रभावित | Track damaged in Konkan Railway, trains going to Ahmedabad via Surat a | Patrika News

कोंकण रेलवे में ट्रैक क्षतिग्रस्त, सूरत होकर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

locationसूरतPublished: Jul 26, 2021 08:51:14 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– कुछ ट्रेनें रद्द तथा मार्ग में बदलाव किए

कोंकण रेलवे में ट्रैक क्षतिग्रस्त, सूरत होकर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

कोंकण रेलवे में ट्रैक क्षतिग्रस्त, सूरत होकर अहमदाबाद जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

सूरत.

कोंकण रेलवे में रोहा-रत्नागिरी सेक्शन के बीच लैंडस्लाइड एवं दक्षिण मध्य रेलवे पर अधिक जलभराव व डिरेलमेंट होने के कारण पश्चिम रेलवे की ट्रेनें प्रभावित हुई है। सूरत होकर अहमदाबाद जाने वाली कुछ ट्रेनें रद्द तथा मार्ग में बदलाव किए गए हैं।
पश्चिम रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 02297 अहमदाबाद-पुणे स्पेशल 25 से 27 जुलाई तक रद्द रहेगी। 02298 पुणे-अहमदाबाद स्पेशल 24 से 26 जुलाई तक रद्द रहेगी। 02907 मडगांव-हापा स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी। 06337 ओखा-एर्नाकुलम स्पेशल रद्द रहेगी। कोल्हापुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 01050 छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनस कोल्हापुर-अहमदाबाद स्पेशल भी रद्द रहेगी।
अहमदाबाद से चलने वाली ट्रेन संख्या 01049 अहमदाबाद-छत्रपति शाहूजी महाराज टर्मिनस कोल्हापुर स्पेशल पेरिंग रैक उपलब्ध नहीं होने से 25 जुलाई को रद्द रहेगी। 09494 पुरी-गांधीधाम स्पेशल 26 जुलाई और 2 अगस्त को रद्द रहेगी। 09493 गांधीधाम-पुरी स्पेशल 30 जुलाई और 6 अगस्त को रद्द रहेगी। 09578 जामनगर-तिरुनेलवेली स्पेशल भी रद्द रहेगी। जामनगर से चलने वाली ट्रेन संख्या 09578 जामनगर-तिरुनेलवेली स्पेशल पुन: बहाल कर दी गई है। यह ट्रेन अपने निर्धारित मार्ग पर चलेगी।
इन ट्रेनों के मार्ग बदले

अजमेर से चलने वाली ट्रेन संख्या 06209 अजमेर- मैसूर स्पेशल वाया पुणे, दौंड, होटगी, गडग व हुबली होकर चलेगी। तिरुचिरापल्ली से चलने वाली ट्रेन संख्या 02498 तिरुचिरापल्ली-श्रीगंगानगर स्पेशल वाया हुबली, गडग, होटगी, दौंड व पुणे, होकर आएगी। 06205 केएसआर बेंगलुरु-अजमेर स्पेशल वाया गडग, होटगी, दौंड व पुणे, होकर आएगी। 06335 गांधीधाम-नागरकोइल स्पेशल वाया सूरत, जलगांव, बल्लारशाह, गुडुर व शोरानूर होकर चलेगी। अजमेर से 02978 अजमेर-एर्नाकुलम स्पेशल वाया सूरत, जलगांव, वर्धा, बल्लारशाह, विजयवाड़ा, इरोड तथा शोरानुर होकर चलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो