अमरगढ़-पंचपिपलिया के बीच ट्रैक दुरुस्त, ट्रेन परिचालन बहाल
सूरतPublished: Sep 20, 2023 09:49:40 pm
- वडोदरा मंडल में भारी बारिश के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित


अमरगढ़-पंचपिपलिया के बीच ट्रैक दुरुस्त, ट्रेन परिचालन बहाल
सूरत. वडोदरा मंडल में लगातार भारी बारिश के कारण भरूच और अंकलेश्वर के बीच नर्मदा ब्रिज नंबर 502 पर जलस्तर खतरे के निशान से घटने के बाद रेल यातायात बहाल हो गया है। वहीं, रतलाम मंडल में अमरगढ़-पंचपिपलिया स्टेशनों के बीच भी बारिश के कारण ट्रैक 597 पर बोल्डर, बैलास्ट और क्वेरी डस्ट की मदद से 36 घंटे में रेस्टोरेशन कार्य पूरा कर लिया गया है। अब ट्रेन परिचालन नियमित शुरू हो गया है, लेकिन एकता नगर-वडोदरा के बीच अब भी ट्रेन परिचालन में दिक्कतें आ रही है, जिसके चलते कुछ ट्रेनें रद्द की गई हैं।