सूरत से देशभर में पहुंचाया व्यापार
मूल डीडवाना की विनीता खेतावत ने छोटी सी फर्म चाहना की शुरुआत जुना अम्बाजी रोड पर की और आज डायमंड ज्वेलरी के व्यवसाय में निपुण बन चुकी विनीता ने इस व्यवसाय को देशभर में पहुंचा दिया

सूरत. आधी दुनिया, पूरी ताकत..., नारी तू नारायणी...जैसे कई सशक्त, समृद्ध व सम्मानजनक वाक्यों से अलंकृत नारी शक्ति यूं तो वर्षपर्यन्त पूजनीय व अनुकरणीय है, लेकिन विश्व महिला दिवस सरकारी-गैरसरकारी स्तर पर विशेष दिवस के रूप में मनाया जाता है। रविवार को भी देशभर में सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक, शैक्षणिक समेत अन्य सभी क्षेत्रों में सक्रिय महिला वर्ग की प्रतिनिधियों को मंच पर स्थान मिलेगा। गुजरात की औद्योगिक राजधानी सूरत नगरी में भी ऐसी कई महिलाएं है जिन्होंने घर-गृहस्थी के अलावा अपने व्यापारिक कौशल से व्यावसायिक क्षेत्र में जगह सुनिश्चित की है।
करीब 25 वर्ष पहले एक घरेलू व्यवसायी महिला से डायमंड ज्वेलरी की ऐसी सीख मिली कि मन में ऐसा जुनुन पैदा कर दिया कि इसमें पारंगत बनने के लिए कतारगांव के इंडियन डायमंड इंस्टीट्यूट को ज्वॉइन किया और वहां तीन माह का कोर्स पूरा कर डायमंड ज्वेलरी के व्यवसाय की छोटी सी शुरुआत की। कई दिक्कतों के बाद बीस वर्ष पहले राजस्थान में मूल डीडवाना की विनीता खेतावत ने छोटी सी फर्म चाहना की शुरुआत ुजुना अम्बाजी रोड पर की और आज डायमंड ज्वेलरी के व्यवसाय में निपुण बन चुकी विनीता ने इस व्यवसाय को देशभर में पहुंचा दिया। जुना अम्बाजी रोड व वराछा क्षेत्र में चाहना की डायमंड ज्वेलरी यूनिट में एक सौ से ज्यादा कुशल कारीगर कार्यरत है और यहां तैयार हीराजडि़त आभुषण को देशभर के 25 से ज्यादा बड़े शहरों में पहुंचाने के लिए कई डीलर सक्रिय है। विनीता बताती है कि पैर से सिर तक के लिए तैयार हीराजडि़त आभुषण देशभर में पहुंचाने वाले उनके सभी डीलर महिला उद्यमी ही है। विनीता के डायमंड ज्वेलरी व्यवसाय ने सूरत के व्यावसायिक क्षेत्र में झंडे गाडे तो उनके पति विजेंद्र खेतावत भी कपड़े के साथ-साथ इस व्यवसाय में पूरी तरह से सक्रिय बन गए। वहीं, सामाजिक क्षेत्र में अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संगठन, लायन्स क्लब में विभिन्न पदों पर काबिज होकर जरुरतमंदों की शिक्षा, चिकित्सा समेत अन्य सेवा गतिविधियों में लगातार सक्रिय है।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज