पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बताया कि ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण कुछ ट्रेनें प्रभावित होंगी। इसके अलावा नियोल यार्ड की री-मॉडलिंग के लिए भी ब्लॉक लिया जाएगा। इसके चलते ताप्ती लाइन से चलने वाली कुछ ट्रेनों के देरी से चलने की आशंका जताई गई है। रेलवे ने बताया कि ट्रेन संख्या 12934 अहमदाबाद- मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 29 अप्रेल से 4 मई तक बोईसर और विरार में अतिरिक्त ठहराव दिया गया है। इसके अलावा 29 अप्रेल से 4 मई तक ट्रेन नंबर 93013 चर्चगेट-दहानू रोड लोकल ट्रेन को पालघर में शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा। वहीं 93012 दहानू रोड-चर्चगेट लोकल ट्रेन को पालघर से प्रारंभ होगी तथा दहानू रोड और पालघर के बीच रद्द रहेगी। दूसरी तरफ 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस को 55 मिनट, 12934 अहमदाबाद- मुंबई सेंट्रल कर्णावती एक्सप्रेस को 45 मिनट, 20483 भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस को 35 मिनट, 12990 अजमेर-दादर एक्सप्रेस को 35 मिनट, 12489 बीकानेर-दादर एक्सप्रेस को 35 मिनट, 22473 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस को 55 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा।
आज ये ट्रेनें देरी से चलेंगी नियोल यार्ड में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 29 अप्रेल को ब्लॉक लिया है। इसके चलते कुछ ट्रेनों को 35 से 45 मिनट के लिए रेगुलेट किया जाएगा। इसमें 20804 गांधीधाम-विशाखापत्तनम, 19045 सूरत-छपरा, 20925/20926 सूरत-अमरावती, 19105 उधना-पालधी, 19007 सूरत-भुसावल, 09095/09096 सूरत-नंदुबार, 12834 हावड़ा-अहमदाबाद, 19484 बरौनी-अहमदाबाद, 12656 चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद, 09378 नंदूबार-उधना और 22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस शामिल हैं।