scriptTraffic Nuisance: First collided, then took him for two km by sitting | ट्रैफिक न्यूसंस : पहले टक्कर मारी, फिर बोनट पर बिठा कर दो किमी तक ले गया | Patrika News

ट्रैफिक न्यूसंस : पहले टक्कर मारी, फिर बोनट पर बिठा कर दो किमी तक ले गया

locationसूरतPublished: Aug 08, 2023 09:44:34 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

- वीडियो सामने आने पर पाल पुलिस हरकत में आई- नशे में धुत होकर कार चलाने वाले आरोपी को पकड़ा

ट्रैफिक न्यूसंस : पहले टक्कर मारी, फिर बोनट पर बिठा कर दो किमी तक ले गया
ट्रैफिक न्यूसंस : पहले टक्कर मारी, फिर बोनट पर बिठा कर दो किमी तक ले गया
सूरत. नशे में घुत होकर कार चला रहे एक युवक ने सड़क पर पार्क एक कार को टक्कर मारी। जब उस कार के चालक ने आपत्ती जताई तो उसे अपनी कार की बोनट पर बिठा कर जबरन दो किलोमीटर तक ले गया। इस घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.