scriptताप्ती लाइन की गाडिय़ां नियमित रूट पर बहाल | Trains of Tapti line restored on regular route | Patrika News

ताप्ती लाइन की गाडिय़ां नियमित रूट पर बहाल

locationसूरतPublished: Aug 23, 2019 10:41:52 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

जबलपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के कारण बदला गया था कुछ ट्रेनों का मार्ग

ताप्ती लाइन की गाडिय़ां नियमित रूट पर बहाल

ताप्ती लाइन की गाडिय़ां नियमित रूट पर बहाल

सूरत.
जबलपुर रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर पश्चिम रेलवे की कुछ ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए थे। इन्हें पुन: नियमित रूट से चलाने का निर्णय किया गया है।

सूत्रों के मुताबिक 22913 बांद्रा टर्मिनस-सहरसा हमसफर एक्सप्रेस 25 अगस्त से, 22971 बांद्रा टर्मिनस-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 अगस्त से, 22937 राजकोट-रीवा एक्सप्रेस 25 अगस्त से, 19057 उधना-वाराणसी एक्सप्रेस 23 अगस्त से, 19051 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस 24 अगस्त से, 20905 वडोदरा-रीवा महामना एक्सप्रेस 24 अगस्त से, 19052 मुजफ्फरपुर-वलसाड श्रमिक एक्सप्रेस 26 अगस्त से, 15560 अहमदाबाद-दरभंगा जनसाधारण एक्सप्रेस 23 अगस्त से और 15564 उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस 24 अगस्त से नियमित रूट से चलाई जाएगी।

गणपति विशेष ट्रेनों में अतिरिक्त कोच

पश्चिम रेलवे ने गणपति विशेष तीन ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त डिब्बे जोडऩे का निर्णय किया है। 09418/09417 अहमदाबाद-थिविम विशेष ट्रेन में तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी शयनयान के दो-दो अतिरिक्त डिब्बे जोड़े जाएंगे। अहमदाबाद से यह 30 अगस्त, 6 सितम्बर एवं 13 सितम्बर को तथा थिविम से 31 अगस्त, 7 सितम्बर एवं 14 सितम्बर को जोड़े जाएंगे। इसके अलावा 09011/09012 बांद्रा टर्मिनस-मैंगलोर एसी विशेष ट्रेन तथा 09007/09008 मुंबई सेंट्रल-थिविम विशेष ट्रेन में भी अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो