scriptप्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होंगी ट्रेनें | Trains will depart from number one trains | Patrika News

प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होंगी ट्रेनें

locationसूरतPublished: Apr 24, 2019 07:36:42 pm

Submitted by:

Sunil Mishra

वलसाड रेलवे स्टेशनप्लेटफार्म नंबर चार और पांच पर यात्रियों के लिए नहीं थी सुविधा

patrika

प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होंगी ट्रेनें


वलसाड. वलसाड रेलवे स्टेशन से वलसाड कानपुर, वलसाड-सोनपुर और वलसाड- हरिद्वार ट्रेनें पुन: फ्लेटफार्म नंबर एक से ही रवाना होंगी। कुछ महीने पहले वलसाड स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर चार और पांच का निर्माण होने के बाद इन ट्रेनों को यहां से रवाना किया जा रहा था। इन ट्रेनों में यात्रा करने के लिए हजारों यात्री फ्लेटफार्म पर एकत्र होते थे। वहीं, चार और पांच नंबर प्लेटफार्म पर शौचालय समेत अन्य सुविधाओं के अभाव से ट्रेन पकडऩे के लिए आने वाले यात्रियों को बहुत परेशानी उठानी पड़ती थी। यहां लोग लंबी दूरी की ट्रेन पकडऩे के लिए सुबह से ही लाइन में लगते हैं। इन नए प्लेटफार्मों पर पानी, कैन्टीन समेत अन्य सुविधाएं भी नहीं हैं। इससे यात्रियों को बहुत परेशानी होती थी। कुछ दिन पूर्व राजस्थान पत्रिका ने इस मुद्दे को रेलवे के अधिकारियों के समक्ष भी उठाया था। वलसाड दौरे पर आए डिवीजनल मैनेजर ने भी समस्या हल करने की बात की थी। आखिरकार रेलवे अधिकारियों ने लोगों की समस्या देखते हुए इन ट्रेनों को फिर से प्लेटफार्म नंबर एक से ही रवाना करने की शुरुआत कर दी। स्टेशन मैनेजर रमणलाल ने बताया कि चार और पांच नंबर प्लेटफार्म का काम पूरा हो गया है, लेकिन कुछ काम बाकी हैं। इसके कारण कुछ समय के लिए एक नंबर प्लेटफार्म से लंबी दूरी की ट्रेनें चलाई जाएंगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो