scriptकपड़ा बाजार में दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि | Tribute to the departed people in the textile market | Patrika News

कपड़ा बाजार में दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

locationसूरतPublished: May 25, 2019 09:42:41 pm

Submitted by:

Dinesh Bhardwaj

आर्य समाज मंदिर में दिवंगतों की आत्मा के लिए यज्ञवेदी में आहुतियां

patrika

कपड़ा बाजार में दिवंगतों को दी श्रद्धांजलि

सूरत. तक्षशिला आर्केड आग हादसे में काल-कवलित बच्चों की दिवगंत आत्मा की शांति के लिए शनिवार को कपड़ा बाजार के कई टैक्सटाइल मार्केट में कपड़ा व्यापारियों की ओर से शोकसभा आयोजित की गई। शुक्रवार शाम सरथाणा के तक्षशिला आर्केड में लगी भीषण आग ने 22 नौनिहालों को काल के हवाले कर दिया था। इन सभी मृत बच्चों की दिवगंत आत्मा की शांति के लिए शनिवार शाम चार बजे कपड़ा बाजार में कमेला दरवाजा के निकट मिलेनियम मार्केट प्रांगण में कपड़ा व्यापारियों की ओर से शोकसभा रखी गई। इसके बाद मोटी बेगमवाड़ी के शंकर टैक्सटाइल मार्केट, राधाकृष्ण टैक्सटाइल मार्केट, शिवदर्शन टैक्सटाइल मार्केट, रिंगरोड पर जेजे टैक्सटाइल मार्केट में कपड़ा व्यापारियों ने आयोजित शोकसभा में भाग लिया। वहीं, सोनीफलिया के आर्य समाज मंदिर में दिवंगतों की आत्मा के लिए यज्ञवेदी में आहुतियां दी गई।

शिविर में घुटनों की जांच


पंजाबी समाज राधा कृष्ण मंदिर ट्रस्ट की ओर से तीन दिवसीय घुटनों के दर्द का निवारण शिविर शुक्रवार से पार्ले पोइंट पर राधाकृष्ण मंदिर प्रांगण में लगाया गया है। सुबह साढ़े दस से दोपहर दो बजे तक एवं दोपहर तीन से शाम सात बजे तक आयोजित शिविर में डॉ. उर्वशी गौतम, डॉ. मोहित सेठी लोगों के घुटनों के दर्द का उपचार कर रहे है। शिविर रविवार को भी चलेगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो