सूरत

OMG : तमिलनाडु के व्यापारी के बाद एक और युवक को नग्न कर घुमाने की कोशिश

– कपड़ा बाजार में मानवत हो रही शर्मसार…- सलाबतपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बचाया, दो मामले दर्ज किए

सूरतJul 17, 2021 / 09:11 am

Dinesh M Trivedi

OMG : तमिलनाडु के व्यापारी के बाद एक और युवक को नग्न कर घुमाने की कोशिश

सूरत. देश और दुनिया में शहर को सिल्कसिटी के रूप में पहचान दिलवाने वाले रिंग रोड स्थित कपड़ा बाजार में गुरुवार की घटना के बाद शुक्रवार को भी मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया हैं। पुलिस सोशल मीडिया में वायरल हुए तमिलनाडु के व्यापारी को अर्धनग्न कर घुमाने की वीडियो की पड़ताल में जुटी थी।
इस बीच गोपी मार्केट में एक और युवक को नग्न कर बाजार में घुमाने की कोशिश का मामला सामने आया, लेकिन समय पर पहुंची पुलिस ने उस युवक को बचा लिया। पुलिस ने इन दोनों को घटनाओं को लेकर आरोपियों के खिलाफ अलग- अलग मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें व्यक्ति को हाथ में चोर लिखी तख्ती थमा कर बाजार में घुमाया जा रहा था। उसे घेर कर कुछ तमाशबिन भी साथ चल रहे थे। उसके बाद एक अन्य वीडियो भी सामने आया। जिसमें पीडि़त को अपमानित कर दुकान से बाहर निकाला जा रहा था। देर रात वीडियो संज्ञान में आने पर सलाबतपुरा पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने वीडियो की छानबीन शुरू की। पुलिस को पड़ताल में पता चला कि वीडियो न्यू टीटी मार्केट का हैं। पुलिस को पता चला कि मार्केट में लीला सारिज के नाम से पकड़े का कारोबार करने वाले व्यापारी चंद्रकांत जैन ने शिवा व सोहम नाम के दो साथियों की मदद से इस हरकत को अंजाम दिया था। पीडि़त साथ उनका व्यापारिक लेनदेन को लेकर विवाद था।
जिसके चलते उन्होंने उसे दुकान में जबरन कैद रखा और अभद्र भाषा का प्रयोग कर उसे अपमानित किया। उसके बाद जबरन कपड़े उतरवाए और लुंगी में दुकान से बाहर निकाला। उसके हाथ में एक तख्ती भी पकड़ाई जिस पर अंग्रेजी व हिन्दी में बर्गर चोर सुब्रमण्यम लिखा था। बदनाम करने के इरादे से अर्धनग्न अवस्था में उसे जबरन कपड़ा बाजार में घुमाया।
पुलिस ने सरकार की ओर से इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया हैं। वहीं, मामला सामने आने के बाद से आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस इस मामले की छानबिन में जुटी ही थी कि गोपी मार्केट स्थित खरदार प्रेक्टिस नाम की एक दुकान में एक और युवक को नंगा करके अपमानित करने का मामला सामनेे आया।
शुक्रवार सुबह खरदार प्रेक्टिस के संचालक राजूभाई, टाइगरभाई, पिन्टू व सूर्याभाई ने मिल कर उनकी दुकान में सेल्समैन के तौर पर काम करने वाले युवक राकेश जैन को अपमानित करने का प्रयास किया।

महिला व्यापारी से एडवांस लिया था, लेकिन माल नहीं भेजा था:
दरअसल राकेश ने एक महिला कपड़ा व्यापारी जमरुत बी. शेख से 16 हजार रुपए लिए थे, लेकिन माल नहीं भेज पाया था। राकेश आठ माह पूर्व जमरुत बी के संपर्क में आया था और उसे कमीशन पर अपने परिचित व्यापारियों से माल दिलवाया था। जमरुत बी ने उसका मोबाइल नम्बर ले लिया था। कुछ समय पूर्व जमरुत बी ने माल के लिए राकेश को फोन किया तो राकेश ने कहा कि अगर वह 16 हजार रुपए भेज दे तो 25 हजार रुपए का माल भिजवा देगा।
जमरुत बी ने अपनी पुत्री साहिरा से कह कर रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर करवा दिए, लेकिन उसे माल नहीं मिला। इस वह शुक्रवार को वह राकेश को ढूंढती हुई उनकी दुकान पर आई और सेठ राजू भाई से मिली। उसने राजू को पूरी बात बताई। सुबह ग्यारह बजे राजू ने राकेश को अपने केबिन में बुलाया तो राकेश ने अपनी गलती स्वीकार कर ली।

नग्नावस्था में घुमाने ही वाले थे कि पुलिस पहुंच गई :
उसने कहा कि महिला से लिए रुपए खर्च हो गए थे। इस वजह से वह माल नहीं भेज पाया था। इस पर राजू ने उसे बुरा भला कहा और टाइगर, पिन्टू व सूर्या को उसे नंगा कर मारने के लिए कहा। तीनों ने लात घूंसों से मारपीट कर उसके कपड़े उतारना शुरू कर दिया। मारपीट से बचने के लिए राकेश ने खुद ही अपने कपड़े उतार दिए।
फिर उनमें से एक मोबाइल चालू कर वीडियो बनाना शुरू कर दिया और बिना कपड़ों के दुकान से बाहर ले जाने लगे। तभी बाहर पुलिस वैन पहुंच गई। यह देख वे घबरा गए और भाग निकले। पुलिस ने राजू की प्राथमिकी के आधार पर चारों के खिलाफ मामला दर्ज किया।

प्रबुद्ध व्यापारियों और बुद्धीजीवियों ने की निंदा :
शहर के प्रबुद्ध व्यापारियों व बुद्धीजीवियों ने इन दोनों को घटनाओं की निंदा की हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की हैं। उनका कहना हैं कि देश और दुनिया में प्रतिष्ठित सूरत के कपड़ा बाजार में देश के विभिन्न राज्यों से ही नहीं विदेशों से भी व्यापारी खरीददारी के लिए आते हैं।
ऐसे में इस तरह अमानवीय घटनाएं बाजार की साख पर सवाल खड़े करती हैं। किसी भी तरह का लेनदेन हो या विवाद हो। किसी को भी मानवता नहीं भूलनी चाहिए और किसी भी तरह से कानून को हाथ में नहीं लेना चाहिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.