scriptतंगी से परेशान हीरा श्रमिक ने जान दी | Troubled by the labor, diamond worker dies | Patrika News

तंगी से परेशान हीरा श्रमिक ने जान दी

locationसूरतPublished: Dec 26, 2019 10:06:34 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

मूल रूप से अमरेली जिले की जाफराबाद तहसील का निवासी था

तंगी से परेशान हीरा श्रमिक ने जान दी

तंगी से परेशान हीरा श्रमिक ने जान दी

सूरत.

पूणागाम क्षेत्र में रहने वाले एक हीरा श्रमिक ने आर्थिक तंगी से त्रस्त होकर खुदकुशी कर ली।
पुलिस के अनुसार पूणागाम मुक्तिधाम सोसायटी निवासी लालजी हामा सोलंकी (28) ने मंगलवार रात घर में फांसी लगा ली। सुबह परिजनों से घटना की जानकारी मिली। पुलिस शव पोस्टमार्टम के लिए स्मीमेर अस्पताल ले आई। पुलिस ने बताया कि लालजी हीरा कारखाने में नौकरी करता था।
दीपावली के बाद कारखानों में लम्बा अवकाश हो जाने से उसकी माली हालत खराब हो गई थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि उसने आर्थिक तंगी से परेशान होकर यह कदम उठाया। लालजी मूल रूप से अमरेली जिले की जाफराबाद तहसील का निवासी था।

एक और आत्महत्या :

नवागाम डिंडोली स्वास्थ्य केन्द्र के पीछे हरिद्वारनगर निवासी धर्मेश हेमंत जरीवाला (30) ने बुधवार को खटोदरा मद्रासी कंपाउंड के कारखाने में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि धर्मेश के पैर का ऑपरेशन हुआ था, लेकिन आराम नहीं मिलने से वह तनाव में रहता था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो