script

फर्जी पहचान देकर ले उड़ा था टीवी फ्रीज

locationसूरतPublished: Feb 20, 2020 09:29:16 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

– फाइनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी के मामले में एक गिरफ्तार
TV freeze was taken away by giving fake identity in suratOne arrested in case of fraud with finance company

फर्जी पहचान देकर ले उड़ा था टीवी फ्रीज

फर्जी पहचान देकर ले उड़ा था टीवी फ्रीज


सूरत. घरेलु उपयोग के उत्पादों पर लोन मुहैया कराने वाली एक कंपनी के साथ फर्जी पहचान पत्रों के आधार पर 34 हजार 856 रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में उमरा पुलिस ने एक जनें के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक डिंडोली आंगन रेजिडेंसी निवासी विश्वनाथ यादव ने बजाज फाइनेंस कंपनी के साथ धोखाधड़ी की। गत 16 अक्टूबर 2019 को वह घोड़दौड़ रोड रामचौक स्थित क्रोमा सेल्स में पहुंचा। उसने वहां पर टीवी और फ्रीज पसंद किए। लोन सुविधा के बारे में बात की। शो रूम में मौजूद बजाज फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से मिलवाया। उसने कंपनी के कर्मचारी फर्जी पहचान दी और फर्जी आधार कार्ड और पान कार्ड की फोटो प्रतियां दी और टीवी-फ्रीज की डिलीवरी लेकर भाग निकला। बाद में इस बात का पता चलने पर फोटो के आधार पर कंपनी के कर्मचारियों ने उसे ढूंढ निकाला और उसके खिलाफ उमरा थाने में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई। जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे गुरुवार शाम तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

ट्रेंडिंग वीडियो