scriptपुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 36 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार | Two arrested with Puri-Ahmedabad Express, 36 kilograms of ganja | Patrika News

पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 36 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

locationसूरतPublished: Jul 15, 2019 09:36:04 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

वडोदरा रेलवे पुलिस एनडीपीएस टीम की सूरत स्टेशन पर कार्रवाई

surat photo

पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस से 36 किलो गांजे के साथ दो गिरफ्तार

सूरत.

रेलवे पुलिस की एनडीपीएस टीम ने रविवार तडक़े पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में जांच के दौरान दो व्यक्तियों को गांजे के साथ गिरफ्तार किया। उनसे बरामद गांजे का वजन 36 किलो 250 ग्राम बताया गया है, जिसकी कीमत एक लाख 93 हजार 500 रुपए है।
वडोदरा रेलवे पुलिस अधीक्षक एस.पी. जादव के निर्देश पर रेलवे पुलिस एलसीबी और एसओजी को मिलाकर एनडीपीएस टीम तैयार की गई है। यह टीम विशेष रूप से ट्रेनों में मादक पदार्थों की हेराफेरी रोकने के लिए गश्त करती है। टीम ने रविवार तडक़े तीन बजे सूरत स्टेशन पर पुरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस की जांच की। कोच एस-6 में दो यात्री संदिग्ध हालत में मिले। टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उनके सामान की तलाशी में गांजा बरामद हुआ।
दोनों को रेलवे पुलिस थाने लाकर पूछताछ की गई। उन्होंने अपना नाम सिल्लू अभिमन्यु पांडी (19) और बगुला हर्षिता बहेरा (16) बताया। दोनों मूल रूप से ओडिशा के गंजाम जिले के निवासी हैं। रेलवे पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लियाहै।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो