टैंकर और कार की चपेट में आए दो साइकिल सवारों की मौत
- गभेणी व हजीरा में हुए दो हादसे
- Two accidents happened in Gabheni and Hazira

सूरत. गभेणी चौराहे पर हजीरा में हुए दो हादसों में साइकिल सवार दो जनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, पांडेसरा गणेश नगर निवासी दीपू पुत्र रामसंजीवन प्रजापति (22) सचिन जीआइडीसी के लूम कारखाने में काम करता था। वह शाम को साइकिल पर घर लौट रहा था। उस दौरान सचिन मगदल्ला हाईवे पर गभेणी चौराहे के निकट एक टैंकर ने उसे चपेट में ले लिया। गंभीर घायल हुए दीपू की मौके पर ही मौत हो गई। चालक टैंकर छोड़ कर फरार हो गया।
दूसरा हादसा हजीरा क्षेत्र स्थित एलएण्डटी कंपनी के गेट नम्बर 2 के पास हुआ। मोरा गांव तपोवन सोसायटी निवासी राम मनोहर ठाकुर रविवार रात साइकिल से रास्ता पार कर रहा था। उस दौरान तेज गति से आ रही कार ने चपेट में ले लिया। बुरी तरह से कुचले राम मनोहर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार समेत फरार हो गया।
अब पाइए अपने शहर ( Surat News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज