script

बायो डीजल से चलाई गईं दो ग्रीन ट्रेन

locationसूरतPublished: Jun 05, 2018 09:46:26 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

रेल यात्रियों को दिया पर्यावरण बचाने का संदेश

surat photo

बायो डीजल से चलाई गईं दो ग्रीन ट्रेन

सूरत/उनाई.

पश्चिम रेलवे में मंगलवार को पर्यावरण दिवस पर मेन लाइन तथा नेरोगेज लाइन पर दो ट्रेनों को एन्वायरमेंट फ्रेंडली फ्यूल बायो डीजल के साथ चलाया गया। इसके अलावा मुम्बई से शुरू होने वाली तीनों राजधानी एक्सप्रेस के द्वितीय एसी श्रेणी में बायो डिग्रेबल कंटेनर की सुविधा शुरू की गई। मुम्बई सेंट्रल में महाप्रबंधक ने बायो गैस संयंत्र का उद्घाटन किया।

पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बताया कि पर्यावरण दिवस पर पश्चिम रेलवे ने ‘बीट प्लास्टिक पॉल्यूशनÓ की थीम पर कई कार्यक्रम आयोजित किए। महाप्रबंधक ए. के. गुप्ता ने एक वरिष्ठ महिला रेलकर्मी के साथ बायो गैस संयंत्र का उद्घाटन किया। यह बायोगैस प्लांट ऑर्गेनिक कचरे को गैस के रूप में परिवर्तित कर कुकिंग गैस तैयार करेगा। पश्चिम रेलवे ने तीनों राजधानी ट्रेनों के एसी 2 टियर कोच में भोजन की पूर्णत: बायो डिग्रेबल पैकेजिंग की शुरुआत की है। आगामी दिनों में इस सुविधा को अन्य श्रेणियों के यात्रियों के लिए भी शुरू किया जाएगा। मुंबई मंडल में ‘प्लास्टिक का इस्तेमाल न करेंÓ विषय पर यात्री संवाद आयोजित किया गया। बायो डीजल ब्लेंडेड फ्यूल पर इंदौर और उदयपुर शहर के बीच वीरभूमि एक्सप्रेस को चलाया गया। इसके अलावा बिलीमोरा और वघई के बीच नैरोगेज खंड पर बायो डीजल का प्रयोग कर ग्रीन ट्रेन चलाई गई। बिलीमोरा-वघई नैरोगेज ट्रेन के इंजन में ईंधन के तौर पर डीजल में दस प्रतिशत बायो डीजल मिलाकर चलाया गया। एक दिन पहले ही ट्रेन को ग्रीन ट्रेन के रूप में सजाया गया और होर्डिंग लगाकर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया गया। बिलीमोरा स्टेशन पर अधिकारियों की उपस्थिति में ट्रेन को रवाना किया गया। सजी-धजी ट्रेन यात्रियों के लिए आकर्षण का केन्द्र रही। पर्यावरण दिवस पर मेन लाइन तथा नेरोगेज लाइन पर दो ट्रेनों को एन्वायरमेंट फ्रेंडली फ्यूल बायो डीजल के साथ चलाया गया। इसके अलावा मुम्बई से शुरू होने वाली तीनों राजधानी एक्सप्रेस के द्वितीय एसी श्रेणी में बायो डिग्रेबल कंटेनर की सुविधा शुरू की गई। मुम्बई सेंट्रल में महाप्रबंधक ने बायो गैस संयंत्र का उद्घाटन किया।

ट्रेंडिंग वीडियो