scriptउधना से आगरा और बान्द्रा से इंदौर के लिए दो हॉलि-डे | Two holiday-days for Udhana from Agra and Bandra to Indore | Patrika News

उधना से आगरा और बान्द्रा से इंदौर के लिए दो हॉलि-डे

locationसूरतPublished: Apr 17, 2018 10:17:51 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

दोनों ट्रेनों में यात्रियों को देना होगा स्पेशल किराया
बुकिंग आज से

photo
सूरत.

पश्चिम रेलवे ने ग्रीष्मावकाश की भीड़ को कम करने के लिए उधना से आगरा कैंट तथा बांद्रा टर्मिनस से इंदौर के बीच दो हॉलि-डे स्पेशल ट्रेन के 30 फेरे चलाने की व्यवस्था की है। इन दोनों ट्रेन में यात्रियों को सफर करने के लिए विशेष किराया देना होगा। इस ट्रेन की बुकिंग 18 अप्रेल, बुधवार से शुरू होगी।

ग्रीष्मावकाश में भारी भीड़ के चलते यात्रियों के लिए ट्रेनों में सफर पूरा करना मुश्किल हो रहा है। पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा तथा विशेष ट्रेनों की मांग के मद्देनजर उधना से आगरा तथा बान्द्रा टर्मिनस से इंदौर के बीच दो साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनें विशेष किराए के साथ चलाने का निर्णय किया है। ट्रेन सं. 09051 उधना-आगरा कैंट साप्ताहिक सुपरफास्ट १९ अप्रेल से १४ जून तक प्रत्येक गुरुवार को उधना से शाम ६.30 बजे रवाना होकर अगले दिन शुक्रवार को 11.40 बजे आगरा कैंट पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09052 आगरा कैंट-उधना साप्ताहिक सुपरफास्ट २० अप्रेल से १५ जून तक प्रत्येक शुक्रवार को आगरा कैंट से दोपहर १.40 बजे रवाना होकर अगले दिन शनिवार को सुबह 7.25 बजे उधना पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में सूरत, भरुच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा , सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना और फतेहपुर सीकरी स्टेशनों पर ठहरेगी।

दूसरी ट्रेन सं. 09023 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर साप्ताहिक सुपरफास्ट २१ अप्रेल से २६ मई तक प्रत्येक शनिवार को बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 1.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन रविवार को सुबह 4.10 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन सं. 09024 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट २० अप्रेल से २५ मई तक प्रत्येक शुक्रवार को इंदौर से शाम ४.50 बजे रवाना होगी और अगले दिन शनिवार को सुबह 7.35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। इस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशनों पर ठहरेगी। इन सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेन की बुकिंग 18 अप्रेल, बुधवार से शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो