scriptउधना से छपरा के लिए दो होलीडे विशेष ट्रेन | Two holiday special trains from Udhana to Chhapra | Patrika News

उधना से छपरा के लिए दो होलीडे विशेष ट्रेन

locationसूरतPublished: Apr 08, 2019 09:50:47 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

ग्रीष्मावकाश में यूपी-बिहार जाने जाने वालों को होगी आसानी

surat photo

उधना से छपरा के लिए दो होलीडे विशेष ट्रेन

सूरत.

पश्चिम रेलवे ग्रीष्मावकाश के दौरान उधना और छपरा के बीच दो साप्ताहिक स्पेशल गाडिय़ों के 24 फेरे चलाएगी। इन ट्रेनों में विशेष किराया लिया जाएगा।

सूत्रों के मुताबिक 82911 उधना-छपरा साप्ताहिक सुविधा १४ अप्रेल से २६ मई तक प्रत्येक रविवार उधना से रात ११.55 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 6.15 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में 82912 छपरा-उधना साप्ताहिक सुविधा १६ अप्रेल से २८ मई तक प्रत्येक मंगलवार छपरा से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर अगली दोपहर १.15 बजे उधना पहुंचेगी। दूसरी ट्रेन 09019 उधना-छपरा साप्ताहिक २ से ३० जून तक प्रत्येक रविवार उधना से रात ११.55 बजे रवाना होकर मंगलवार सुबह 6.15 बजे छपरा पहुंचेगी। वापसी में 09020 छपरा-उधना साप्ताहिक ४ जून से २ जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार छपरा से सुबह 7.50 बजे रवाना होकर अगली दोपहर 1.15 बजे उधना पहुंचेगी। दोनों गाडिय़ों में द्वितीय एसी, तृतीय एसी, द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
यह नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, माणिकपुर, इलाहाबाद छेवकी, वाराणसी और बलिया स्टेशनों पर ठहरेंगी। पश्चिम रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि ग्रीष्मावकाश शुरू होने से पहले कुछ और होलीडे स्पेशल चलाने की संभावना है, जिनकी घोषणा आगामी दिनों में होगी।

वलसाड-पुरी, वलसाड-जोधपुर में एलएचबी रैक

पश्चिम रेलवे ने वलसाड-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस एवं वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस में परम्परागत रैक के स्थान पर एलएचबी रैक लगाए हैं। 22909/22910 वलसाड-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस और 19055/19056 वलसाड-जोधपुर एक्सप्रेस 28 मार्च से एलएचबी कोचों के साथ चल रही हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो