scriptSpecial Train : चेन्नई और त्रिवेंद्रम के लिए दो और अतिरिक्त ट्रेन | Two more additional trains to Chennai and Trivandrum | Patrika News

Special Train : चेन्नई और त्रिवेंद्रम के लिए दो और अतिरिक्त ट्रेन

locationसूरतPublished: Nov 21, 2020 09:47:59 pm

Submitted by:

Sanjeev Kumar Singh

– दीपावली और छठ पूजा के बाद लौटने वाली भीड़ देखते हुए दो स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए

Special Train : चेन्नई और त्रिवेंद्रम के लिए दो और अतिरिक्त ट्रेन

Special Train : चेन्नई और त्रिवेंद्रम के लिए दो और अतिरिक्त ट्रेन

सूरत.

पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, वेरावल- त्रिवेंद्रम के बीच अतिरिक्त स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय किया है। वहीं, अहमदाबाद- दरभंगा तथा उधना- जयनगर स्पेशल ट्रेन का फेरा बढ़ाया गया है। जबकि सूरत-मुम्बई फ्लाइंग रानी स्पेशल ट्रेन को 31 दिसम्बर तक चलाने का निर्णय किया गया है।

रेल मंत्रालय ने अवकाश के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, वेरावल- त्रिवेंद्रम तथा श्रीगंगानगर- कोचुवेली के बीच आरक्षित तीन जोड़ी अतिरिक्त विशेष एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का निर्णय किया गया है। 02655 अहमदाबाद- एमजीआर चेन्नई सेंट्रल विशेष ट्रेन 23 नवम्बर से अहमदाबाद से प्रतिदिन रात 9.35 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4.45 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। 02656 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-अहमदाबाद विशेष ट्रेन 22 नवम्बर से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से प्रतिदिन सुबह 10.10 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन मणिनगर, नडियाद, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, उधना, व्यारा, नंदूरबार, डोंडाईचा, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, मल्कापुर, नंदुरा, शेगांव, अकोला, मुर्तजापुर, बडनेरा, धामनगांव, वर्धा, वारोरा, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, मनचेरल, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम, विजयवाड़ा, तेनाली, बापटला, चिराला, ओंगाले, कावाली, नेल्लोर, गुडुर एवं सुलुरपेट्टई स्टेशनों पर ठहरेगी।
06333 वेरावल-त्रिवेंद्रम विशेष ट्रेन 10 दिसम्बर से प्रत्येक गुरुवार को वेरावल से सुबह 6.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन सुबह 4.00 बजे त्रिवेंद्रम पहुंचेगी। 06334 त्रिवेंद्रम-वेरावल विशेष ट्रेन 7 दिसम्बर से प्रत्येक सोमवार को त्रिवेंद्रम से प्रतिदिन दोपहर 3.40 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर 3.45 बजे वेरावल पहुंचेगी। यह ट्रेन केशोद, जूनागढ़, नवगढ़, गोंडल, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, वीरमगाम, अहमदाबाद, मणिनगर, आणंद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत नवसारी, वलसाड, वापी, बोईसर, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, खेड़, रत्नागिरी, मडगांव, कारवार, अकोला, कुंडापुरा, उडुपी, मैंगलोर, कासरगोड, कनहनगड, पाय्यन्नूर, कन्नापुरम, कन्नुर, तेल्लीचेरी, वाडाकारा, कोयिलांडि, कोझिकोडे, फेरोक, परप्पनंगाडि, थिरूर, कुट्टीपुरम, पत्ताम्बी, शोरानूर, थ्रिसूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चेंगानूर, मावेलीकारा, कोल्लम एवं त्रिवेंद्रम पेट्टा स्टेशनों पर ठहरेगी। ट्रेन संख्या 02655 अहमदाबाद-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल की बुकिंग 21 नवम्बर से तथा ट्रेन सं. 06333 की बुकिंग 23 नवम्बर से शुरू होगी।
फ्लाइंग रानी को 31 दिसम्बर तक बढ़ाया

सूरत. पश्चिम रेलवे ने मुंबई सेंट्रल और सूरत के बीच फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को 20 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक विस्तारित करने का निर्णय किया है। यह विशेष ट्रेन पहले 19 नवम्बर तक चलने वाली थी। 02921 मुंबई सेंट्रल-सूरत फ्लाइंग रानी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से रोजाना शाम 5.55 बजे रवाना होगी और उसी दिन रात 10.35 बजे सूरत पहुंचेगी। 02922 सूरत-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन सूरत से प्रतिदिन सुबह 5.40 बजे रवाना होगी और उसी दिन सुबह 10.20 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन अंधेरी, बोरीवली, पालघर, दहानू रोड, वापी, वलसाड, बिलिमोरा, अमलसाड, नवसारी, मरोली, सचिन और उधना पर ठहरेगी। इसमें एसी चेयर कार, सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।
दो ट्रेनों को मंदसौर में ठहराव

पश्चिम रेलवे ने दो विशेष ट्रेनों को रतलाम मंडल के मन्दसौर स्टेशन पर ठहराव समय में वृद्धि की है। वर्तमान में इन विशेष ट्रेनों का मन्दसौर स्टेशन पर ठहराव 2 मिनट का है जिसे बढ़ाकर 5 मिनट किया जा रहा है। 02995 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर/अजमेर विशेष ट्रेन का मंदसौर स्टेशन पर ठहराव 4.07 बजे से 4.12 बजे तक रहेगा। 02996 अजमेर/उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन का 21 नवम्बर से मंदसौर स्टेशन पर ठहराव रात 1.58 बजे से 02.03 बजे तक रहेगा। 02901 बांद्रा टर्मिनस-उदयपुर विशेष ट्रेन का 21 नवम्बर से मंदसौर स्टेशन पर ठहराव 11.00 बजे से 11.05 बजे तक रहेगा। 02902 उदयपुर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 20 नवम्बर से मंदसौर स्टेशन पर ठहराव रात 1.15 बजे से 01.20 बजे तक रहेगा।
उधना-जयनगर और अहमदाबाद-दरभंगा का फेरा बढ़ा

पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद से दरभंगा तथा उधना से जयनगर के लिए त्योहार विशेष ट्रेनों का एक-एक फेरा अतिरिक्त चलाने का निर्णय किया है। 05564 उधना-जयनगर त्योहार विशेष ट्रेन रविवार, 29 नवम्बर को उधना से सुबह 9.45 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 10.40 बजे छपरा पहुंचेगी। 05563 जयनगर-उधना त्योहार विशेष ट्रेन शुक्रवार, 27 नवम्बर को जयनगर से 1.35 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 1.00 बजे उधना पहुंचेगी। यह ट्रेन नंदुरबार, अमलनेर, जलगांव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, सतना, शंकरगढ़, प्रयागराज छेवकी, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, मोकामा, बरौनी, समस्तीपुर एवं दरभंगा, स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में सभी द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे। 05560/05559 अहमदाबाद- दरभंगा त्योहार विशेष ट्रेन 27 नवम्बर को अहमदाबाद से शाम 7.20 बजे प्रस्थान कर रविवार को 12.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन सं. 05559 दरभंगा-अहमदाबाद त्योहार विशेष ट्रेन बुधवार, 25 नवम्बर को दरभंगा से शाम 4.45 बजे रवाना होकर शुक्रवार को 09.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना, प्रयागराज, प्रयागराज रामबाग, ज्ञानपुर रोड, मंडुआडीह, वाराणसी, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, मुजफ्फरपुर, एवं समस्तीपुर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में सभी द्वितीय श्रेणी के सीटिंग डिब्बे होंगे। इनमें 22 नवम्बर से बुकिंग शुरू होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो