scriptGOLD SMUGGLING : दो जनों के पास मिला इतना सोना की पुलिस भी चौंक गई | Two people got so much gold police was also shocked in surat | Patrika News

GOLD SMUGGLING : दो जनों के पास मिला इतना सोना की पुलिस भी चौंक गई

locationसूरतPublished: Oct 23, 2019 01:45:40 pm

Submitted by:

Dinesh M Trivedi

surat news : – वेड रोड से २७ लाख रुपए के सोने के साथ दो जनों को धर दबोचा, दुबई से तस्करी कर लाया गया, जंबूसर ले जा रहे थे
-Two people got so much gold police was also shocked in surat
– Two people with gold worth Rs 26 lakhs from Wade Road were caught and smuggled from Dubai, carrying Jambusar

GOLD SMUGGLING : दो जनों के पास मिला इतना सोना की पुलिस भी चौंक गई

GOLD SMUGGLING : दो जनों के पास मिला इतना सोना की पुलिस भी चौंक गई,GOLD SMUGGLING : दो जनों के पास मिला इतना सोना की पुलिस भी चौंक गई,GOLD SMUGGLING : दो जनों के पास मिला इतना सोना की पुलिस भी चौंक गई

सूरत. चौक बाजार पुलिस ने वेड रोड (ved road) इलाके में दो जनों को करीब २७ लाख रुपए के सोने की साथ गिरफ्तार किया है। जब्त किया गया सोना पावडर फॉर्म में है। पुलिस ने उन्हें सोने समेत कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है। (gold smugglins in surat)
चौक बाजार पुलिस के मुताबिक रांदेर ब्ल्यू रेजिडेंसी निवासी सलमान पटेल (33) और मक्कई पुल दरगाह कंपाउंड निवासी शोएब पटेल (३१) से बरामद ६८५ ग्राम २४ कैरेट सोने का पावडर दुबई से तस्करी कर सूरत लाया गया था। शोएब का भाई साजिद दुबई से सोना लेकर हवाई मार्ग से ५ अक्टूबर को अहमदाबाद (ahmedabad) आया था और वहां से सूरत पहुंचा।
GOLD SMUGGLING : दो जनों के पास मिला इतना सोना की पुलिस भी चौंक गई
६ अक्टूबर को उसने सोने का पैकेट शोएब को दे दिया था। उसने शोएब से सोना जंबूसर निवासी अफजल को पहुंचाने के लिए कहा था। मंगलवार सुबह दोनों मोटर साइकिल पर सोना पहुंचाने भरुच जिले के जंबूसर जा रहे थे। वेडरोड पर वाहन तलाशी के दौरान पुलिस ने उन्हें रोका। तलाशी में उनके पास २७ लाख ५ हजार ७५० रुपए का सोना बरामद हुआ। इसके बारे में कोई संतोषजनक जवाब उनके पास नहीं था। उनके कब्जे से तीन मोबाइल भी बरामद हुए। सोने का पावडर एक बॉक्स में था, जिसे उन्होंने सफेद रंग की प्लास्टिक की थैली में पैक कर रखा था। पुलिस ने सोना जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया तथा मामले की जांच कस्टम विभाग को हस्तांतरित कर दी। पुलिस ने बताया कि सलमान और शोएब जंबूसर तहसील के गनीमुसे गांव के मूल निवासी है। एक दिहाड़ी मजदूरी है, जबकि दूसरा टेलरिंग का काम करता है।

ट्रेंडिंग वीडियो