जिसके आधार पर एसओजी टीम ने गोडादरा रघुवीर सोसायटी स्थित वंदना हेन्ड प्रिंट के सामने से संदिग्ध हालात में बछराज सिंह उर्फ बबलूसिंह राजपूत (41) को रोका। स्कूटर के साइड स्टेण्ड के नीचे छिपा कर रखा तमंचा बरामद हुई। पुलिस ने तमंचा जब्त कर उत्तरप्रदेश के हमीरपुर जिले के टेढा गांव निवासी बछराज को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि गोडादरा रघुवीर सोसायटी में रहने वाला बछराज बंदना प्रिंट के नाम से हेन्डी क्रॉफ्ट कारखाना चलता है? वह तमंचा कहां से व क्यों लाया था। इस बारे में वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है। उससे अलग अलग तरिकों से पूछताछ की जा रही है। इसी तरह पांडेसरा पुलिस ने मुखबिर के सूचना पर क्षेत्र की मणीनगर सोसायटी से एक किशोरी को पकड़ा है।
उसके कब्जे से देशी तमंचा बरामद हुआ है। पूछताछ में उसने बताया कि करीब एक माह पूर्व वह उत्तरप्रदेश में अपने मूल निवास गया था। वहां से दोस्तों पर रूआब झाडऩे के लिए देशी तमंचा लेकर आया था। दोस्तों को दिखाने के लिए तमंचा लेकर घूमता था। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे तमंचा देने वाले व्यक्ति को वांछित घोषित किया है।
--------------------
--------------------
चौकबाजार में शराब के अड्डे पर छापा सूरत. पीसीबी पुलिस ने चौकबाजार थानाक्षेत्र में चल रहे अवैध शराब के अड्डे पर छापा मार कर शराब समेत 10.32 लाख रुपए का सामान जब्त किया है तथा मौके से एक जनें को गिरफ्तार कर एक अन्य को वांछित घोषित किया है। पुलिस के मुताबिक कतारगाम मणी बा सोसायटी निवासी नरेश बाबरिया उर्फ लक्ष्मण अपने फरार साथी वीरेन्द्र मिश्रा उर्फ राजू पंडित के साथ मिल कर वेडरोड ध्रुवतारक सोसायटी के एक मकान में अवैध रूप से शराब की बिक्री करता था। उसके बारे में सूचना मिलने पर पीसीबी पुलिस ने छापा मारा और शराब जब्त कर नरेश को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में चौकबाजार थाने में मामला दर्ज कर फरार वीरेन्द्र की तलाश शुरू कर दी है।
----------------------
----------------------
कारखाने से मोबाइल चुराने के मामले में दो गिरफ्तार सूरत. वराछा पुलिस ने पिछले दिनों घनश्याम नगर के एक कारखाने से चार मोबाइल फोन समेत 75 हजार रुपए के सामान की चोरी के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस के मुताबिक वराछा घनश्यामनगर निवासी जीतेन्द्र चौधरी व वराछा भरतनगर निवासी रामपाल लोधी ने ही गत 5 मई को कारखाने से अन्य श्रमिकों के चार मोबाइल फोन व नकद रुपए चुराए थे। पूछताछ में उन्होंने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
--------------------
--------------------