स्मीमेर में आरटीपीसीआर पॉजिटिव वृद्धा समेत दो जनों की मौत
सूरतPublished: Jan 13, 2022 10:00:36 pm
- कोरोना पॉजिटिव शवों का अंतिम संस्कार गाइडलाइंस से करवाने की व्यवस्था की


स्मीमेर में आरटीपीसीआर पॉजिटिव वृद्धा समेत दो जनों की मौत
सूरत. कोरोना की तीसरी लहर के बीच बुधवार को शहर के उमरा गांव निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति और तापी जिले के उच्छल गांव निवासी 63 वर्षीय वृद्धा की मौत हो गई। इन दोनों मृतकों की कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।